Bigg Boss 18 Exclusive: सलमान खान की जबर फैन हैं शिल्पा शिरोडकर, इस बात पर एक्ट्रेस का छलका दर्द

Shilpa Shirodkar Exclusive: सलमान खान के शो बिग बॉस 18 की शुरुआत हो चुकी हैं। इस बार शो में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट्स आए हैं। इस लिस्ट में 90 के दशक की बोल्ड एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर का नाम शामिल हैं। शिल्पा ने घर में एंट्री करने से पहले Times Now/Telly Talk India से खास बातचीत की है, जिसमें उन्होंने कई खुलासे किए हैं।

bb 1888

Shilpa Shirodkar Latest Interview: बॉलीवुड स्टार सलमान खान के शो बिग बॉस 18 ने टीवी पर दस्तक दे दिया है। बीते दिन इस शो का प्रीमियर था, जिसमें सलमान ने जनता को सभी कंटेस्टेंट्स से रूबरू करवाया। इस बार बिग बॉस के घर में एक से बढ़कर एक सेलेब्स ने एंट्री ली है। जहां कई लोग टीवी के जाने माने कलाकार है तो वहीं सोशल मीडिया स्टार्स भी शो में नजर आ रहे हैं। बिग बॉस में 90 के दशक की बोल्ड एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर ने भी एंट्री ली है। अदाकारा ने Times Now/Telly Talk India से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने अपना दर्द बयां किया है।

सलमान खान की जबरा फैन हैं शिल्पा

एक्सक्लूसिव बातचीत में शिल्पा शिरोडकर ने बताया कि सलमान की बहुत बड़ी बहत हैं। एक्ट्रेस ने कहा, 'सलमान मेरे फेवरेट हैं मैं उनकी फैन हूं। मैंने उनके साथ कभी काम नहीं किया है और ना ही मैं उन्हें पर्सनली जानती हूं। फिर भी मुझे पता है कि वो काफी अच्छे इंसान है। वो बिग बॉस के लिए बेस्ट हैं। मेरा मानना है कि वो इस शो में काफी फेयर रहते हैं।' इसके अलावा एक्ट्रेस ने कहा कि वो बिग बॉस 18 के बाद फिल्मों में फिर से वापसी करने की कोशिश करेंगी।

शिल्पा का छलका दर्दा

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर ने बताया कि बिग बॉस से पहले उनके पास कोई काम नहीं था। एक्ट्रेस ने कहा, इस शो के लिए पहले मेरे पास कोई काम नहीं था। मैंने कई लोगों के साथ बात करने की कोशिश की पर कुछ नहीं हुआ मैं इंडस्ट्री में वापसी करना चाहती थी,लेकिन मेरे लिए कोई काम नहीं था। फिर मेरी जिंदगी में बिग बॉस की एंट्री हुई। अब इस शो के लिए मैं काफी ज्यादा एक्साइटेड हूं। मालूम हो कि शिल्पा शिरोडकर ने कई फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा हैं। उनकी एक्टिंग को लोग काफी पसंद करते थे।

End Of Feed