Bigg Boss 18: फराह खान ने Karan Veer Mehra को बताया दूसरा सिद्धार्थ शुक्ला, कहा 'लास्ट टाइम वो जीता इस बार तुम....'
Bigg Boss 18 Farah Khan compares Karan Veer Mehra with Siddharth Shukla: सलमान खान के शो बिग बॉस 18 को लेकर रिपोर्ट सामने आ रही है कि आने वाला वीकेंड का वार फराह खान (Farah Khan) होस्ट करने वाली हैं। इस दौरान फराह, करण (Karan Veer Mehra) की तारीफ करती भी नजर आती हैं। चलिए रिपोर्ट पर नजर डालें।

Bigg Boss 18 Farah Khan compares Karan Veer Mehra with Siddharth Shukla
Bigg Boss 18 Farah Khan compares Karan Veer Mehra with Siddharth Shukla: सलमान खान और कलर्स टीवी के विवादित शो 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) को शुरू हुए 2 महीने से ज्यादा हो चुके हैं। अब तक घर मे कैद सभी कंटेस्टेंट के असली चेहरे सामने आ गए हैं। जहां कुछ कंटेस्टेंट अपने गेम के चलते शो में ठीके हुए हैं। वहीं एलिमिनेशन के जाल में फंसते हुए कुछ कंटेस्टेंट घर से बेघर भी हो चुके हैं। इस बीच मेकर्स ने शो को थोड़ा दिलचस्प बनाने के लिए इस हफ्ते होस्ट के तौर पर फराह खान को गद्दी पर बिठाया है। आने वाले वीकेंड के वार पर सलमान खान नहीं बल्कि 'फराह खान' घरवालों की क्लास लगाते दिखाई देंगी। शो से सामने आ रहे ताजा रिपोर्ट के मुताबिक वीकेंड के वार पर फराह खान (Farah Khan), करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) को सपोर्ट करती दिखाई देंगी और उन्हें घर का दूसरा सिद्धार्थ शुक्ला भी बताएंगी। चलिए एक नजर रिपोर्ट पर डालते हैं।
बिग बॉस 18 के पल-पल की खबर देने वाले 'बिग बॉस तक' ने एक्स पर ट्वीट कर बताया की 'वीकेंड का वार' फिल्म डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) होस्ट करती नजर आएंगी। फराह खान करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) को सपोर्ट करते हुए बताएंगी की 'वह इस घर के सबसे अधिक टारगेट किए जाने वाले इंसान हैं।" फराह खान ने करण वीर मेहरा की तुलना बिग बॉस 13 विजेता सिद्धार्थ शुक्ला से की। फराह ने करण को बताया की 'सिद्धार्थ को भी सबसे अधिक टारगेट किया जा चुका है। फिल्म डायरेक्टर ने करण के गेम की तारीफ करते हुए बिग बॉस 18 को 'द करण वीर मेहरा शो' बताया है। बात यहीं खत्म नहीं हुई बल्कि फराह ने करण वीर मेहरा को स्पेशल गिफ्ट भी दिया।"
इस बीच बता दें कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 6 कंटेस्टेंट नॉमिनेटिड हैं। इस लिस्ट में करण वीर मेहरा, दिग्विजय राठी, शिल्पा शिरोडकर, चुम दारंग, कशिश कपूर, सारा अरफीन खान का नाम शामिल है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो मिर्ची में और उससे पहले एक यूएस-आधारित संस्थान न्...और देखें

'सिकंदर' में अपने से 31 साल छोटीं एक्ट्रेस Rashmika Mandanna संग काम करने बोले Salman Khan, कहा 'उसके पिता को प्रॉब्लम...'

Sikandar: 100 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग लेगी सलमान खान की 'सिकंदर', टूटेंगे कई रिकार्ड्स

Sikander Trailer Fans Reaction: एआर मुरुगादॉस और सलमान खान की जुगलबंदी पर फिदा हुए फैंस, एक शब्द में बताया 'ब्लॉकबस्टर'

अल्लू अर्जुन ने किया अबू धाबी के बीएपीएस हिंदू मंदिर में अभिषेक, जल्द करेंगे नई फिल्म का ऐलान?

Teere Ho Jaayein Hum: अंकित गुप्ता के निकलते ही इस TV एक्टर की हुई एंट्री, प्रियंका चाहर संग फरमाएगा रोमांक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited