Bigg Boss 18: फराह खान ने Karan Veer Mehra को बताया दूसरा सिद्धार्थ शुक्ला, कहा 'लास्ट टाइम वो जीता इस बार तुम....'

Bigg Boss 18 Farah Khan compares Karan Veer Mehra with Siddharth Shukla: सलमान खान के शो बिग बॉस 18 को लेकर रिपोर्ट सामने आ रही है कि आने वाला वीकेंड का वार फराह खान (Farah Khan) होस्ट करने वाली हैं। इस दौरान फराह, करण (Karan Veer Mehra) की तारीफ करती भी नजर आती हैं। चलिए रिपोर्ट पर नजर डालें।

Bigg Boss 18 Farah Khan compares Karan Veer Mehra with Siddharth Shukla

Bigg Boss 18 Farah Khan compares Karan Veer Mehra with Siddharth Shukla: सलमान खान और कलर्स टीवी के विवादित शो 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) को शुरू हुए 2 महीने से ज्यादा हो चुके हैं। अब तक घर मे कैद सभी कंटेस्टेंट के असली चेहरे सामने आ गए हैं। जहां कुछ कंटेस्टेंट अपने गेम के चलते शो में ठीके हुए हैं। वहीं एलिमिनेशन के जाल में फंसते हुए कुछ कंटेस्टेंट घर से बेघर भी हो चुके हैं। इस बीच मेकर्स ने शो को थोड़ा दिलचस्प बनाने के लिए इस हफ्ते होस्ट के तौर पर फराह खान को गद्दी पर बिठाया है। आने वाले वीकेंड के वार पर सलमान खान नहीं बल्कि 'फराह खान' घरवालों की क्लास लगाते दिखाई देंगी। शो से सामने आ रहे ताजा रिपोर्ट के मुताबिक वीकेंड के वार पर फराह खान (Farah Khan), करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) को सपोर्ट करती दिखाई देंगी और उन्हें घर का दूसरा सिद्धार्थ शुक्ला भी बताएंगी। चलिए एक नजर रिपोर्ट पर डालते हैं।

बिग बॉस 18 के पल-पल की खबर देने वाले 'बिग बॉस तक' ने एक्स पर ट्वीट कर बताया की 'वीकेंड का वार' फिल्म डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) होस्ट करती नजर आएंगी। फराह खान करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) को सपोर्ट करते हुए बताएंगी की 'वह इस घर के सबसे अधिक टारगेट किए जाने वाले इंसान हैं।" फराह खान ने करण वीर मेहरा की तुलना बिग बॉस 13 विजेता सिद्धार्थ शुक्ला से की। फराह ने करण को बताया की 'सिद्धार्थ को भी सबसे अधिक टारगेट किया जा चुका है। फिल्म डायरेक्टर ने करण के गेम की तारीफ करते हुए बिग बॉस 18 को 'द करण वीर मेहरा शो' बताया है। बात यहीं खत्म नहीं हुई बल्कि फराह ने करण वीर मेहरा को स्पेशल गिफ्ट भी दिया।"

इस बीच बता दें कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 6 कंटेस्टेंट नॉमिनेटिड हैं। इस लिस्ट में करण वीर मेहरा, दिग्विजय राठी, शिल्पा शिरोडकर, चुम दारंग, कशिश कपूर, सारा अरफीन खान का नाम शामिल है।

End Of Feed