Bigg Boss 18: टास्क की आड़ में चाहत ने लिया विवियन डिसेना से बदला, अविनाश मिश्रा को भी मिली टॉर्चर थेरपी

Bigg Boss 18 Time God Task: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 18 का एक नया प्रोमो रिलीज किया गया है। घर में अब जल्द ही टाइम गॉड टास्क शुरू होने वाला है जिसमें सभी मेल कंटेस्टेंट को लड़कियां टॉर्चर करेगी। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में देखिए मजेदार प्रोमो की के झलक।

Bigg Boss 18 Time God Task

Bigg Boss 18 Time God Task

Bigg Boss 18 Time God Task: कलर्स टीवी के शो बिग बॉस 18 में कुछ दिलचस्प नया देखने को नहीं मिल रहा है। दर्शकों के मुताबिक तो यह अब तक का सबसे बोरिंग सीजन है। हर दिन मेकर्स टीआरपी बटोरने के लिए नए-नए तरीके आजमा रहे हैं। हालांकि यह सब तरीके अब तक पानी में डूब गए हैं जिससे टीआरपी पर असर पड़ रहा है। इस बीच घर में नया टाइम गॉड को लेकर चुनाव होने वाला है जिसका प्रोमो सोशल मीडिया पर सामने आया। प्रोमो में देखने को मिला की घर के सभी लड़कों को हसीनाएं टॉर्चर करेंगी।

विवादित शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के प्रोमो में देखने को मिला की फिर एक बार करणवीर मेहरा और विवियन डिसेना एक दूजे से भिड़ गए हैं। घर के काम को लेकर विवियन और करण के बीच बहस बाजी हुई। विवियन करण को झूठे बर्तन कहकर बुलाते हैं तो कंटेस्टेंट भी पलट कर उन्हे चमका देने की बात कहते हैं। आगे प्रोमो में टाइम गॉड टास्क की झलक दिखाई गई है जो काफी मजेदार है। घर में विवियन डिसेना, करणवीर मेहरा, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा, तेजिंदर बग्गा और विविन डिसेना को एक पिंजरे में बंद कर दिया गया है।

ऐसे में घर की सभी लड़कियां लड़कों को टॉर्चर कर उन्हे टाइम गॉड की रेस से बाहर करेंगी। अविनाश मिश्रा और करणवीर मेहरा से बदला लेते हुए सभी लड़कियों ने दोनों पर खूब जुल्म ढाए। इस बीच चाहत पांडे विवियन को पिंजरे से बाहर निकालने के लिए कंटेस्टेंट की कॉफी पानी में बहाने की धमकी देती है। ऐसे में विवियन चाहत को ऐसा ना करने की धमकी देते हुए अगले राशन टास्क की बात छेड़ देते हैं। अब देखना दिलचस्प होगा की टाइम गॉड बनने के लिए घर में मौजूद लड़के किस हद तक टॉर्चर सहेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited