Bigg Boss 18: पापा की खुदखुशी की खबर सुनकर होश भूल बैठी थी Alice Kaushik, जिंदगी की लड़ाई में पूरी तरह अकेली है ये फाइनलिस्ट
Bigg Boss 18 Alice Kaushik: अपनी फैमिली के बारे में बात करते हुए वीडियो में एलिस बता रही है कि वह अपने पापा के बहुत करीब थी, फिर एक दिन खबर आई कि उन्होंने खुदखुशी कर ली है। उसके बाद उनकी मां ही उनका सहारा थी, लेकिन मां ने दूसरी शादी कर ली और अपने दूसरे पति के साथ रहने लगी
Bigg Boss 18 Alice Kaushik
Bigg Boss 18 Alice Kaushik: टीवी का सबसे मजेदार रिएल्टी शो बिग बॉस का सीजन 18( Bigg Boss 18) की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। कल रात 12 बजे तक होस्ट सलमान खान ( Salman Khan) ने अपने 16 सदस्यों का इन्ट्रोडक्शन लोगों से कराया। शो में एक से बढ़कर सदस्य ने एंट्री ली है। सबसे ज्यादा स्टार्स टीवी की दुनिया के हैं जो फैंस के साथ अपनी असल जिंदगी की झलक दिखाने आए हैं। शो में फैंस की फेवरेट अभिनेत्री एलिस कौशिक( Alice Kaushik) की एंट्री भी दमदार रही। लेकिन, एलिस की कुछ बातों ने दर्शकों के दिल में घर कर लिया।
एलिस कौशिक ( Alice Kaushik) के इन्ट्रोडक्शन वीडियो की शुरुआत होती है उनके टीवी करियर से जहां पर उनके हिट शो की कहानी को दिखाया गया। उसके बाद एलिस की फैमिली के बारे में बात करते हुए वीडियो में एलिस बता रही है कि वह अपने पापा के बहुत करीब थी, फिर एक दिन खबर आई कि उन्होंने खुदखुशी कर ली है। ये सुनकर अभिनेत्री पूरी तरह टूट गई मानो उनका जीवन बिखर गया हो। उसके बाद उनकी मां ही उनका सहारा थी, लेकिन मां ने दूसरी शादी कर ली और अपने दूसरे पति के साथ रहने लगी। एलिस आगे बताती हैं कि माँ को भी एक दिन हार्ट अटैक आ गया और वह चल बसी, बात यहां तक खत्म नहीं हुई जब एलिस ने बताया कि अब वह शूट के बाद घर आती हैं तो उन्हें घर खाली मिलता है जो मायूस कर देता है।
बाद में सलमान खान ने एलिस को हौसला दिया और घर में उसे आराम से खेलने के लिए कहा। सलमान खान ने बताया कि एलिस कौशिक और विवियन डिसेना शो के फाइनलिस्ट है। बताते चले कि एलिस के अलावा शो में मुस्कान बामने, शहजादा धामी, रजत दलाल, शिल्पा शिरोड़कर जैसे कलाकार शामिल हुए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अर्चना वशिष्ठ author
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited