Bigg Boss 18 के 'Finale Date' से उठा पर्दा! दो वीक के एक्सटेंशन के बाद इस दिन होगा विनर का खुलासा

Bigg Boss 18 Finale date out: सलमान खान (Salman Khan) के शो 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है कि मेकर्स को शो के लिए दो हफ्ते का एक्सटेंशन मिल गया है। इसके अलावा बिग बॉस 18 के मेकर्स ने 'फिनाले डेट' का भी खुलासा कर दिया है।

Bigg Boss 18 Finale date out

Bigg Boss 18 Finale date out: सलमान खान के शो बिग बॉस 18 में इन दिनों हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। 9वें वीक में प्रवेश कर चुका यह शो धीरे-धीरे अपने फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। फैंस ये जानने के लिए बेताब हैं कि शो का फिनाले कब है और बिग बॉस 18 में एक्सटेंशन आएगा या नहीं। ऐसे में उन सभी दर्शकों के लिए हम बड़ी खबर लेकर आए हैं। जी हाँ! बता दें की रिपोर्ट के मुताबिक बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के मेकर्स ने 'फिनाले डेट' का खुलासा कर दिया है। साथ ही इस शो को 2 हफ्ते का एक्सटेंशन भी मिल गया है। जिससे फैंस और बिग बॉस, घर मे कैद कंटेस्टेंट को उनके गेम के अनुसार और अधिक जांच-परख पाएंगे। चलिए एक नजर पूरी रिपोर्ट पर डालते हैं।

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) को लेकर ताजा रिपोर्ट सामने आ रही है कि शो को 2 हफ्ते का एक्सटेंशन मिल गया है। साथ ही मेकर्स ने शो की 'फाइनल डेट' भी डिसाइड कर ली है। बिग बॉस के पल-पल की खबर देने वाले "बिग बॉस तक' ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा "बिग बॉस 18 को 2 हफ्ते का एक्सटेंशन मिल गया है और इसका फिनाले जनवरी (25) के आखिरी हफ्ते में देखा जा सकता है।" इस बीच बता दें की मेकर्स ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं की है।

इसी के साथ यह भी बताते चलें की बिग बॉस 18 के 9वें वीक में घर से बेघर होने के लिए 6 कंटेस्टेंट नॉमिनेटिड हैं। जिसमें करण वीर मेहरा, शिल्पा शिरोडकर, चुम दारंग, कशिश कपूर, सारा अरफीन खान और दिग्विजय राठी का नाम शामिल है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा की इस हफ्ते किसका पत्ता घर से साफ होता है।

End Of Feed