Bigg Boss 18 : Avinash Mishra ने ईशा सिंह के लिए निकाला दिल का गुबार, करणवीर मेहरा की जीत पर क्या बोले एक्टर

Bigg Boss 18 Avinash Mishra Interview: अविनाश मिश्रा ने घर के अंदर बिताए अपने पल, रिश्ते और दोस्ती पर खुलकर बात की। जब हमने पूछा कि ईशा सिंह के साथ उनका रिश्ता कैसा रहने वाला है तब स्टार ने दिल खोलकर अपनी बात रखी।

Bigg Boss 18 Avinash Mishra Interview

Bigg Boss 18 Avinash Mishra Interview: बिग बॉस सीजन 18 को कल रात अपना विनर मिल गया है। करणवीर मेहरा ने इस सीजन में एतिहासिक जीत दर्ज कराई है। करणवीर मेहरा की जीत से फैंस के बीच खुशी का माहौल है। इस मौके पर उनके साथ घर में रह चुके अविनाश मिश्रा ने भी अपने दिल की बात बोली। अविनाश मिश्रा ने घर के अंदर बिताए अपने पल, रिश्ते और दोस्ती पर खुलकर बात की। जब हमने पूछा कि ईशा सिंह के साथ उनका रिश्ता कैसा रहने वाला है तब स्टार ने दिल खोलकर अपनी बात रखी।

अविनाश मिश्रा ने की करणवीर मेहरा के बारे में बात

अविनाश मिश्रा( Avinash Mishra) ने टेली टॉक के साथ खास बातचीत की, फिनाले खत्म होने के बाद अविनाश मिश्रा ने मीडिया से खुलकर बात की। अविनाश मिश्रा ने करणवीर मेहरा को जीत पर बधाई देते हुए कहा कि जनता ने उन्हें पसंद किया है। वह बहुत अच्छे हैं और उन्होंने घर में बढ़िया गेम खेला। शो में अविनाश मिश्रा को वुमेननाइजर का टैग मिला था जिसके बाद उन्हें खूब ट्रोल किया गया। इस सवाल पर अविनाश ने जवाब दिया कि इस टैग का खुद सलमान खान ने जवाब दे दिया था जिसके बाद मुझे कुछ कहने की जरूरत नहीं है।

ईशा सिंह ( Eisha Singh) के बारे में की बात

End Of Feed