Bigg Boss 18: करण वीर मेहरा के हाथ में ट्रॉफी देख खुशी से झूम उठे फैंस, जश्न में चूर होकर बोले-जीत का असली हकदार

Bigg Boss 18 Grand Finale Fans Gets Happy Over Karan Veer Mehra Winning: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। शो को करण वीर मेहरा के रूप में अपना विजेता मिल चुका है। उनके हाथ में ट्रॉफी देखकर फैंस की खुशी भी सातवें आसमान पर नजर आई।

'बिग बॉस 18' में करण वीर मेहरा की जीत से झूम उठे दर्शक

Bigg Boss 18 Grand Finale Fans Gets Happy Over Karan Veer Mehra Winning: सलमान खान के धमाकेदार और विवादित शो 'बिग बॉस 18' दर्शकों के दिलों पर राज करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अक्टूबर में शुरू हुए 'बिग बॉस 18' का आज फिनाले था, जिसमें छह कंटेस्टेंट्स ने ट्रॉफी की ओर रेस लगाई। ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना, करण वीर मेहरा, चुम दरांग और रजत दलाल ने ट्रॉफी के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। हालांकि सभी को मात देकर करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) ट्रॉफी अपने साथ ले गए। उन्होंने सलमान खान के शो में जीत दर्ज की और चमचमाती ट्रॉफी के साथ-साथ 50 लाख रुपये भी इनाम में साथ ले गए। उनकी जीत से फैंस की खुशी भी सातवें आसमान पर नजर आई। लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्हें जीत की खूब बधाइयां दे रहे हैं।

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में जीत दर्ज करने के बाद करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) की खुशी सातवें आसमान पर नजर आई। ट्रॉफी मिलने के बाद उनके साथ-साथ शिल्पा शिरोडकर, चुम दरांग, श्रुतिका अर्जुन और करण वीर मेहरा का परिवार बेहद खुश दिखाई दिया। वहीं दर्शक भी करण वीर मेहरा की जीत के जश्न में चूर हो गए हैं। एक यूजर ने करण वीर मेहरा की जीत पर लिखा, "आखिरकार अरसों बाद बिग बॉस को लायक विजेता मिला। बहुत बहुत बधाईयां।" दूसरे यूजर ने लिखा, "करण वीर मेहरा 'बिग बॉस 18' के विजेता बने। उन्होंने साबित कर दिया कि ये सीजन करण वीर मेहरा का शो था।"

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) की जीत को लेकर सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बाढ़ आ गई है। एक यूजर ने लिखा, "इसने जीत लिया। कोने-कोने पर लिखा है 'बिग बॉस 18' विजेता का नाम।" दूसरे यूजर ने लिखा, "ये सच में सपने जैसा लग रहा है। लेजेंड सिद्धार्थ शुक्ला के बाद दूसरा कंटेस्टेंट, जिसने खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस, दोनों जीत लिया। इसने बहुत से लोगों को हेटर्स बनाया, जो जीत से नाखुश थे। सिर्फ चुम दरांग और शिल्पा शिरोडकर के अलावा।"

End Of Feed