Bigg Boss 18 Finale Live Streaming: धमाकेदार फिनाले की शूटिंग हुई शुरू, जीत की रेस से कटा इस कंटेस्टेंट का पत्ता
Bigg Boss 18 Finale Live Streaming: धमाकेदार फिनाले की शूटिंग हुई शुरू, जीत की रेस से कटा इस कंटेस्टेंट का पत्ता
Bigg Boss 18 Finale Live Streaming Online: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने टीवी पर तूफान मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। जब से 'बिग बॉस 18' का आगाज हुआ है, तब से ही शो और इसके सभी कंटेस्टेंट्स काफी चर्चा में रहे हैं। वहीं आज कुछ ही देर में 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) का फिनाले शुरू होने वाला है, जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स अपनी किस्मत आजमाते नजर आएंगे। विवियन डीसेना, करण वीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, रजत दलाल, ईशा सिंह और चुम दरांग ने फिनाले तक पहुंचने के लिए खूब जोर लगाया। वहीं अब दर्शक भी अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को विजेता बनाने के लिए जोर लगा रहे हैं। लेकिन देखना ये दिलचस्प रहेगा कि किसकी कोशिश रंग लाती है।
कब और कहां देख सकते हैं 'बिग बॉस 18' का फिनाले
'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) का फिनाले कलर्स टीवी पर रात के 9 बजे शुरू हो जाएगा। हालांकि इसे जियो सिनेमा पर लाइव भी देखा जा सकता है। लेकिन दर्शकों के पास लाइव टेलीकास्ट के लिए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है।
Bigg Boss 18 Finale Live Streaming: फिनाले की रेस से सबसे पहले बाहर हुई ये कंटेस्टेंट
'बिग बॉस 18' को लेकर खबर आ रही है कि फिनाले की रेस से सबसे पहले ईशा सिंह बाहर हुई हैं। हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती है।Bigg Boss 18 Finale Live Streaming: बेहद एक्साइटेड दिखे सभी कलाकार
Bigg Boss 18 Finale Live Streaming: बगैर शूटिंग के सेट से लौटे अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया
'बिग बॉस 18' को लेकर खबर आ रही है कि फिनाले का हिस्सा बनने आए अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया बगैर शूटिंग के ही सेट से चले गए। यहां तक कि मेकर्स के लाख बुलाने पर भी वे नहीं लौटे।Bigg Boss 18 Finale Live Streaming: शो में होगा सूटकेस टास्क
'बिग बॉस 18' को लेकर खबर आ रही है कि शो में सूटकेस टास्क भी हो सकता है। यानी कोई एक फाइनलिस्ट 10 लाख रुपयों से भरा सूटकेस उठाकर अपना सफर यहीं खत्म कर सकता है।Bigg Boss 18 Finale Live Streaming: फिनाले में भिड़ेगी घर की दो गैंग
Bigg Boss 18 Finale Live Streaming: चाहत पांडे और रजत दलाल की परफॉर्मेंस ने लगाए चार चांद
Bigg Boss 18 Finale Live Streaming: फिनाले में रंग जमाएंगे चाहत पांडे और रजत दलाल
'बिग बॉस 18' के फिनाले में रजत दलाल और चाहत पांडे डांस परफॉर्मेंस देते नजर आएंगे। इससे जुड़ा वीडियो भी सामने आया है, जिसे लेकर दर्शक खूब एक्साइटेड नजर आए।Bigg Boss 18 Finale Live Streaming: शो में कौन-कौन हो सकता है मेहमान
'बिग बॉस 18' में फिनाले में कई सितारे नजर आ सकते हैं। इस लिस्ट में अक्षय कुमार, आमिर खान, जुनैद खान, खुशी कपूर, प्रियांशी यादव और वीर पहाड़िया जैसे स्टार्स शामिल हैं।Bigg Boss 18 Grand Finale Live: विजेता को मिलेगी मोटी रकम
'बिग बॉस 18' को लेकर खबर है कि शो जीतने वाले को ट्रॉफी के साथ-साथ इनाम में 50 लाख रुपये की रकम भी मिलेगी। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि किस सदस्य के हाथ में ट्रॉफी और मोटी रकम लगती है।Bigg Boss 18: ट्रॉफी पाने की रेस से सबसे पहले कटा इस कंटेस्टेंट का पत्ता, फिनाले में आकर चूर हुआ जीत का सपना
Bigg Boss 18: सलमान खान के चक्कर में बगैर शूटिंग किये सेट से लौटे अक्षय कुमार, लाख बुलाने पर भी नहीं गए वापिस
विवेक ओबेरॉय को सताई सैफ अली खान की चिंता, जिगरी दोस्त को बताया बहादुर, डॉक्टर्स की टीम को सराहा
Dhoom Dhaam Poster: अखबार में निकला यामी गौतम की शादी का विज्ञापन, 'धूम धाम' से दूल्हा ढूंढ रही है एक्ट्रेस
Bigg Boss 18 Grand Finale Voting Online: पसंदीदा शख्स को जिताने के लिए कस लें कमर, भर-भरकर वोट देकर दिलाएं ट्रॉफी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited