Bigg Boss 18 Grand Finale: टॉप 3 में आकर बाहर हुआ दर्शकों का ये चहीता, करीब आकर टूट गया ट्रॉफी जीतने का सपना

Bigg Boss 18 Grand Finale: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो में विवियन डीसेना, करण वीर मेहरा और रजत दलाल टॉप 3 में पहुंचे थे। लेकिन हाल ही में एक और कंटेस्टेंट के बाहर होने की खबर आ रही है।

'बिग बॉस 18' में टॉप 3 से कटा इस कंटेस्टेंट का पत्ता

Bigg Boss 18 Grand Finale This Contestant Evicted From Top 3: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' के फिनाले का आगाज हो चुका है। 'बिग बॉस 18' ने टीवी पर तूफान मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। शो में ईशा सिंह, चुम दरांग, अविनाश मिश्रा, रजत दलाल, करण वीर मेहरा और विवियन डीसेना ने फिनाले में अपनी जगह बनाई थी। लेकिन जहां सबसे पहले ईशा सिंह फिनाले की रेस से बाहर हुईं। वहीं उनके बाद चुम दरांग का पत्ता फिनाले की रेस से कट गया। उनके बाद अविनाश मिश्रा का भी 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) की ट्रॉफी जीतने की रेस से पत्ता कट गया। टॉप 3 में रजत दलाल, करण वीर मेहरा और विवियन डीसेना ने जगह बनाई थी। लेकिन अब एक और कंटेस्टेंट के बाहर होने की खबर आ रही है। वह कोई और नहीं बल्कि रजत दलाल (Rajat Dalal) हैं।

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) से रजत दलाल (Rajat Dalal) के एविक्शन की जानकारी खुद बिग बॉस 18 से जुड़े फैन पेज ने दी है। बिग बॉस तक ने रजत दलाल के एविक्शन से जुड़ा ट्वीट करते हुए लिखा, "ब्रेकिंग और शॉकिंग! रजत दलाल 'बिग बॉस 18' से बाहर हो चुके हैं। रजत दलाल का सफर तीसरे नंबर पर आकर खत्म हो गया।" बता दें कि कई सोशल मीडिया पेज पर वोटिंग ट्रेंड में दिखाया जा रहा था कि रजत दलाल आगे चल रहे हैं। मशहूर यू-ट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विजेता रहे एल्विश यादव ने भी उनका खूब समर्थन किया था।

End Of Feed