Bigg Boss 18 Grand Finale Voting Online: पसंदीदा शख्स को जिताने के लिए कस लें कमर, भर-भरकर वोट देकर दिलाएं ट्रॉफी

Bigg Boss 18 voting Online Today: सलमान खान के धमाकेदार शो "बिग बॉस 18' का आज फिनाले है। करण वीर मेहरा और विवियन डीसेना सहित सभी छह कंटेस्टेंट्स आज अपनी किस्मत आजमाते नजर आएंगे। लेकिन उन्हें कैसे वोट देकर विजेता बनाया जा सकता है, इसका जिक्र हम इस आर्टिकल में करेंगे।

'बिग बॉस 18' में कंटेस्टेंट्स के लिए कैसे करें वोट

Bigg Boss 18 voting Online Today: सलमान खान के धमाकेदार शो "बिग बॉस 18' ने टीवी की दुनिया में धूम मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'बिग बॉस 18' के फिनाले का आगाज होने में कुछ ही वक्त बाकी रह गए हैं। आज रात फिनाले में विवियन डीसेना (Vivian Dsena), करण वीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, रजत दलाल, ईशा सिंह और चुम दरांग ट्रॉफी के लिए अपनी किस्मत आजमाते नजर आएंगे। यूं तो उन्होंने अपनी गेम में दम लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। लेकिन गेम से इतर कंटेस्टेंट्स को विजेता बनाना जनता के हाथ में भी होता है, जो वोट देकर उनकी किस्मत पलट सकते हैं। लेकिन अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को कैसे वोट देना है और विजेता बनाना है, ये आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे।

'बिग बॉस 18' फाइनलिस्ट को कैसे दे सकते हैं वोट

End Of Feed