Bigg Boss 18 Premier: चाहत पांडे को दर्शकों ने कहा 'फेक', श्रुतिका की ओवरएक्टिंग देख याद आईं शिवानी कुमारी

Bigg Boss 18 Premier Fans Angry With Chahat Pandey And Shrutika: टीवी के धमाकेदार और विवादित शो 'बिग बॉस 18' का आगाज हो चुका है। शो में अभी तक कई कंटेस्टेंट्स की एंट्री हो गई है। लेकिन चाहत पांडे और श्रुतिका का अंदाज लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया।

'बिग बॉस 18' में आईं चाहत पांडे और श्रुतिका हुईं ट्रोल

Bigg Boss 18 Premier Fans Angry With Chahat Pandey And Shrutika: टीवी के धमाकेदार और विवादित शो 'बिग बॉस 18' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर एंट्री के साथ ही कब्जा करना शुरू कर दिया है। 'बिग बॉस 18' में अभी तक कई कंटेस्टेंट्स की एंट्री हो चुकी है, जिसमें चाहत पांडे से लेकर अविनाश मिश्रा तक शामिल हैं। बिग बॉस 18 को लेकर लोग टीवी पर तो टकटकी लगाए बैठे ही हैं, साथ ही कंटेस्टेंट्स के सिलसिले में सोशल मीडिया पर भी लगातार अपनी राय पेश कर रहे हैं। 'बिग बॉस 18' में जहां अविनाश मिश्रा का अंदाज लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आया। तो वहीं एक्ट्रेस चाहत पांडे (Chahat Pandey) और श्रुतिका अर्जुन (Shrutika Arjun) ने दर्शकों को माथा पकड़ने पर मजबूर कर दिया।

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में चाहत पांडे (Chahat Pandey) ने बताया कि वह छोटे से गांव से यहां तक आई हैं। उन्होंने सलमान खान के सामने अपने संघर्ष को बयां किया। लेकिन उनका अंदाज लोगों को जरा भी पसंद नहीं आया। एक यूजर ने चाहत पांडे पर कमेंट करते हुए लिखा, "नई फेक पर्सनालिटी बिग बॉस में आ चुकी है। भविष्य में ये जरूर महिला कार्ड, संवेदना कार्ड, गांव कार्ड और भी बहुत कुछ खेलने वाली है। सलमान खान ने भी सेट पर इन्हें एक्सपोज कर दिया है।" दूसरे यूजर ने लिखा, "ब्रो ये बड़ी फेक लगी जो आरओ को गीजर और अंगूर को जामुन कहकर 'गरीब लड़की' दिखने की कोशिश कर रही है।"

End Of Feed