Bigg Boss 18: विवियन डीसेना को 'फुस्स' बताकर काम्या पंजाबी ने लगाई लताड़, सलमान खान ने भी लिया आड़े हाथों
Bigg Boss 18 Kamya Punjabi And Salman Khan Slammed Vivian Dsena: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में विवियन डीसेना की गेम दिन पर दिन सुस्त पड़ती जा रही है। इस बात को लेकर अब काम्या पंजाबी ने उन्हें लताड़ लगाई है। वहीं सलमान खान ने भी काम्या का खूब साथ दिया।

'बिग बॉस 18' में काम्या पंजाबी ने विवियन डीसेना की लगाई क्लास
Bigg Boss 18 Kamya Punjabi And Salman Khan Slammed Vivian Dsena: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है। 'बिग बॉस 18' में सभी कंटेस्टेंट्स फिनाले की रेस में आगे निकलने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। 'बिग बॉस 18' के कुछ कंटेस्टेंट्स ऐसे भी हैं, जिनकी गेम लोगों को सुस्त पड़ती नजर आ रही है। हैरत की बात तो यह है कि इसमें विवियन डीसेना का नाम भी शामिल है। दर्शकों का मानना है कि विवियन डीसेना को 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में कुछ खास करते नहीं देखा गया। वहीं उनकी पत्नी नौरान अली ने भी कई बार विवियन डीसेना की गेम को दुरुस्त करने की कोशिश की। लेकिन अब इस मामले पर विवियन डीसेना की ऑनस्क्रीन मम्मी काम्या पंजाबी ने भी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने सलमान खान के सामने 'शक्ति' एक्टर को जमकर लताड़ लगाई।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: ईशा सिंह संग अफेयर की खबरें आते ही शालीन भनोट ने जताई नाराजगी, बोले- एक लड़की की इज्जत...
'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) का इससे जुड़ा प्रोमो वीडियो भी सामने आया है, जिसमें काम्या पंजाबी के साथ-साथ सलमान खान भी विवियन डीसेना को आड़े हाथों लेते हुए नजर आए। काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) ने विवियन डीसेना को लेकर कहा, "विवियन क्या किया? इतने सालों से बुला रहे थे, नहीं आ रहा था तो इस साल भी नहीं आता। विवियन एकदम फुस्स, ठंडा। मैं बहुत निराश हूं।" सलमान खान ने भी विवियन डीसेना को आड़े हाथों लेते हुए कहा, "होम ग्राउंड पर खेल रहे हो और अब होम ग्राउंड पर हार रहे हो, मतलब फायदा क्या है यार।" दूसरी ओर काम्या पंजाबी ने कहा, "इनके शो में तूने लीड किया है, इस घर में नहीं बन पाया।"
'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में सलमान खान भी यहीं नहीं रुके। उन्होंने विवियन डीसेना की कमियां गिनाते हुए आगे कहा, "विवियन का पूरा ध्यान इस घर में सिर्फ अपनी आवाज पर है। ये घर में कोई किरदार निभा रहे हैं। ये विवियन, विवियन हैं ही नहीं।" दूसरी ओर काम्या पंजाबी ने कहा, "अब ऐसा लग रहा है कि नौरान आईं और उन्होंने डैमेज कंट्रोल किया है कि अगर विवियन अविनाश की बात नहीं सुनता तो योगदान ज्यादा अच्छा होता। ये तुम्हें अच्छा लगा सुनकर।" सलमान खान ने कहा, "ये ऐसा होना चाहिए था, वैसा होना चाहिए था। लेकिन गेम ओवर हो चुकी है भाई।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

Exclusive: रोमित राज ने समेटा Yeh Rishta Kya Kehlata Hai से अपना बोरिया बिस्तर, बोले- मुझे पहले ही मालूम था...

Peddi Poster: नाक में बाली, मुंह में सिगार रामचरण का ऐसा लुक आजतक नहीं देखा होगा, जन्मदिन पर मिला फैंस को तोहफा

YRKKH: रोहित और शिवानी की मौत पर TRP बटोरने चले राजन शाही को दर्शकों ने लगाई लताड़, बोले- हम देखना बंद कर देंगे

पापा सैफ अली खान पर हुआ चाकू से हमला तो क्या हो गया था सारा अली खान का हाल, पहली बार एक्ट्रेस ने बताया कि शुक्र है.......

रणवीर संग ब्रेकअप की खबरों के बीच निक्की शर्मा ने फिर शेयर की क्रिप्टिक पोस्ट, बोलीं- सतर्क रहो लेडीज...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited