Bigg Boss 18: विवियन को जगाने के लिए भेजी गई थीं काम्या पंजाबी, पोल खोल बोलीं- चैनल उसे जिताना चाहता है...

Bigg Boss 18 Kamya Punjabi Expose Makers Rooting For Vivian Dsena: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में कुछ दिनों पहले काम्या पंजाबी आई थीं, जिन्होंने विवियन डीसेना की गेम को लेकर उन्हें फटकार लगाई। लेकिन अब एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में पोल खोल दी कि उन्हें जानबूझकर भेजा गया था।

'बिग बॉस 18' को लेकर काम्या पंजाबी ने खोली मेकर्स की पोल

Bigg Boss 18 Kamya Punjabi Expose Makers Rooting For Vivian Dsena: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'बिग बॉस 18' में फिनाले का दिन नजदीक आ रहा है और सभी कंटेस्टेंट्स चाह रहे हैं कि वे फिनाले में अपनी जगह बना लें। कुछ दिनों पहले 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में काम्या पंजाबी ने एंट्री ली थी, जिन्होंने विवियन डीसेना को उनकी सुस्त गेम के लिए फटकार लगाई। हालांकि विवियन डीसेना के फैंस ने काम्या पंजाबी को ट्रोल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। लेकिन इस ट्रोलिंग के बीच काम्या पंजाबी ने मेकर्स की पोल खोल दी कि उन्हें जानबूझकर भेजा गया था। काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) ने बताया कि चैनल विवियन डीसेना को जिताना चाहते हैं।

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) से आने के बाद काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) लगातार ट्रोल हो रही थीं। यहां तक कि कई एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट्स ने भी काम्या पंजाबी को आड़े हाथों लेने का कोई मौका नहीं छोड़ा था। लेकिन टेली मसाला को दिये इंटरव्यू में काम्या पंजाबी ने मेकर्स की पोल खोल दी। उन्होंने बातचीत के दौरान कहा, "वो जमाना गया, जब राहुल रॉय बनकर आप बैठे रहोगे और जीत जाओगे। अब चैनल जो चाहता था, वो जिताना चाहते थे उसको तो भेज दिया मुझे कि भाई जाकर हिला दे उसे। कम से कम ट्रॉफी को जस्टिफाई तो कर दें कि हां आखिरी के दो सप्ताह में इसकी गेम बदल गई। अब तो यही विजेता है।"

End Of Feed