Bigg Boss 18: फिनाले से पहले कंगना रनौत ने उठाया टॉप 4 कंटेस्टेंट्स के नाम से पर्दा, रजत दलाल को मिला ठेंगा!
Bigg Boss 18 Kangana Ranaut Reveals Top 4 Contestants Names: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है। 'बिग बॉस 18' का फिनाले नजदीक आ रहा है और खास बात तो यह है कि कंगना रनौत ने टॉप 4 कंटेस्टेंट्स के नाम से पर्दा उठा दिया है।
'बिग बॉस 18' में कंगना रनौत ने उठाया टॉप 4 कंटेस्टेंट्स के नाम से पर्दा
Bigg Boss 18 Kangana Ranaut Reveals Top 4 Contestants Names: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने टीवी पर तूफान मचाया हुआ है। 'बिग बॉस 18' में आए दिन कंटेस्टेंट्स के बीच समीकरण बदल रहे हैं। गेम के चक्कर कब रिश्ते बदल जाते हैं कुछ पता नहीं चलता। 'बिग बॉस 18' धीरे-धीरे फिनाले के करीब जा रहा है और सभी कंटेस्टेंट्स एड़ी-चोटी का जोर लगाकर शो में टिकने की कोशिश कर रहे हैं। 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में यूं तो सबका ही गेम दर्शकों को पसंद आ रहा है। लेकिन फिनाले से कुछ वक्त पहले ही टॉप 4 कंटेस्टेंट्स का नाम सामने आ चुका है। लेकिन इन नामों से जहां कुछ फैंस खुशी से झूम उठेंगे तो वहीं कुछ को तगड़ा झटका लग सकता है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: ईशा सिंह को छोड़ इस कंटेस्टेंट के सपोर्ट में उतरे Shalin Bhanot, कहा 'वो करीबी दोस्त नहीं'...
'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने शो के टॉप 4 कंटेस्टेंट्स के नाम का खुलासा किया। दरअसल, बीते दिन कंगना रनौत अपनी मूवी 'इमरजेंसी' को प्रमोट करने के लिए शो का हिस्सा बनीं। उन्होंने कंटेस्टेंट्स के साथ ढेर सारी गेम तो खेली ही, साथ ही खूब मस्ती-मजाक भी किया। लेकिन जाते-जाते कंगना रनौत टॉप 4 कंटेस्टेंट्स के नाम से पर्दा उठा गईं। खबरों की मानें तो कंगना रनौत ने 'बिग बॉस 18' के टॉप 4 कंटेस्टेंट्स में सबसे पहला नाम करण वीर मेहरा का लिया। इसके बाद विवियन डीसेना, ईशा सिंह और चुम दरांग का नाम सामने आया।
'बिग बॉस 18' के टॉप 4 में ईशा सिंह को नहीं देखते दर्शक
'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) के टॉप 4 कंटेस्टेंट्स का नाम सुन कुछ दर्शक भड़क गए। उनका मानना है कि ईशा सिंह (Eisha Singh) की जगह लिस्ट में अविनाश मिश्रा को होना चाहिए था, क्योंकि उन्होंने अपना गेम बखूबी खेला है। वहीं कुछ दर्शकों को चुम दरांग का नाम भी लिस्ट में सही नहीं लगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आशना मलिक author
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited