Bigg Boss 18: नहीं मिट रही विवियन और करण के बीच दुश्मनी, नॉमिनेशन में सामने आए घरवालों के असली चेहरे

Bigg Boss 18 Nomination: रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 18 का नॉमिनेशन प्रोमो जारी कर दिया है, जिसमें कई घरवालों के असली चेहरे टास्क में देखने को मिले। हालांकि इससे पहले फिर एक बार विवियन डीसेना (Vivian Dsena) और करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) का आमना सामना हुआ।

Bigg Boss 18 Nomination

Bigg Boss 18 Nomination: सलमान खान का विवादित शो 'बिग बॉस 18' में दिन पर दिन गेम का रुख बदल रहा है। शो अपने ट्विस्ट और टर्न्स से सुर्खियां बटोरने में कोई कम नहीं छोड़ रहे हैं। फिनाले की घड़ी पास आ रही है जिसके चलते कंटेस्टेंट्स भी ट्रॉफी हथियाने के लिए ताक में बैठे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर मेकर्स ने एक लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया है, जिसमें करण वीर मेहरा और विवियन डीसेना एक दूजे से सवाल जवाब करते हुए दिखे। वहीं दूसरी तरह इस बार नॉमिनेशन टास्क में घरवालों के असली चेहरे मेकर्स ने जनता को दिखाए।

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के लेटेस्ट प्रोमो में देखने को मिला कि विवियन डीसेना (Vivian Dsena) करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) संग बातचीत करते हुए कहते हैं कि 'मेरी दोस्ती की परिभाषा पता क्या है इंसान को दिल में रखना। बहुत कम दोस्त हैं वो भी हमारी इंडस्ट्री से जिसमें तेरा नाम शामिल है। अब तू बता पूरे सीजन में तूने मेरे पीठ पीछे किया बोला है। यह सुन करण कहते हैं कि ऐसा कुछ नहीं जो मैंने तेरे मुंह पर ना बोला हो। दोनों एक दूजे से कहते हैं कि क्या तूने मुझ से आकर कभी पहले बात की है।' विवियन और करण वीर के बीच अब दुश्मनी कितने दिन और चलेगी ये देखना दिलचस्प होगा।

प्रोमो में आगे बिग बॉस 18 के घर में आज होने वाले नॉमिनेशन टास्क की झलक देखने को मिली। घर में नॉमिनेशन टास्क के दौरान बिग बॉस कहते हैं कि आज कुछ चेहरे बदलेंगे और कुछ चेहरे बाहर आएंगे। प्रोमो में एक 'हिफाजत का स्तंभ' दिखाया गया जिसमें घरवाले एक दूजे को निशाना बनाकर नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट की फोटो उस दीवार पर लगाते हैं। रजत दलाल, ईशा सिंह समेत कई लोग नॉमिनेशन टास्क में निशाना बने।

End Of Feed