होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Bigg Boss 18: सलमान खान के शो में ट्रॉफी के हकदार बने करण वीर मेहरा, विवियन डीसेना को मिली मात

Bigg Boss 18 This Contestant Win Salman Khan Show: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' को अपना विजेता मिल चुका है। करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) ने सलमान खान के शो में जीत दर्ज कर ट्रॉफी हासिल की। उनकी जीत से फैंस में भी खुशी की लहर दौड़़ गई है।

'बिग बॉस 18' में करण वीर मेहरा ने दर्ज की जीत'बिग बॉस 18' में करण वीर मेहरा ने दर्ज की जीत'बिग बॉस 18' में करण वीर मेहरा ने दर्ज की जीत
'बिग बॉस 18' में करण वीर मेहरा ने दर्ज की जीत

Bigg Boss 18 This Contestant Win Salman Khan Show: टीवी के धमाकेदार और विवादित शो 'बिग बॉस 18' का सफर आज पूरा हो गया। आज रात सलमान खान के शो 'बिग बॉस 18' के फिनाले का आगाज हुआ था और खास बात तो यह है कि 'बिग बॉस 18' को अपना विजेता मिल चुका है। करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) ने शो में जीत दर्ज करते हुए न केवल चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम की। बल्कि इनाम में 50 लाख रुपये भी अपने साथ लेकर बाहर आए। बता दें कि फैंस से लेकर सितारों तक का उन्हें खूब सपोर्ट मिल रहा था। वोटिंग ट्रेंड में भी करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) ने झंडे गाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: फिनाले में शो के लव बर्ड्स करेंगे जमकर रोमांस, चुम की खूबसूरती पर बर्फ की तरह पिघले करण वीर मेहरा

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) ने अपनी गेम से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। शुरुआत में वह भले ही गेम में थोड़ा धीमे चले थे। लेकिन करण वीर मेहरा ने आगे चलकर 'बिग बॉस 18' को अपना शो बना लिया। यहां तक कि फराह खान ने भी कहा था कि अब बिग बॉस 18 को 'द करण वीर मेहरा शो' के नाम से जाना जाता है। करण वीर मेहरा की गेम को देखकर कई एक्स कंटेस्टेंट्स ने भी दावा किया था कि ट्रॉफी उनके हाथ लग सकती है। खुद अविनाश मिश्रा भी फिनाले में स्टेज पर ये बोलकर गए थे कि वह शो जीत सकते हैं।

End Of Feed