Bigg Boss 18: करण वीर मेहरा ने मीडिया को खरीदकर कराई अपनी वाहवाही! घर से बाहर आते ही उगल दी सच्चाई

Bigg Boss 18 Karan Veer Mehra Open Up On Paid Media Allegation: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में जीत दर्ज करने वाले करण वीर मेहरा को लेकर लगातार ये कहा जा रहा है कि उन्होंने मीडिया को खरीद लिया था। इस आरोप पर अब करण वीर मेहरा ने चुप्पी तोड़ी है।

'बिग बॉस 18' में करण वीर मेहरा ने 'पेड मीडिया' के आरोप पर तोड़ी चुप्पी

'बिग बॉस 18' में करण वीर मेहरा ने 'पेड मीडिया' के आरोप पर तोड़ी चुप्पी

Bigg Boss 18 Karan Veer Mehra Open Up On Paid Media Allegation: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने टीवी पर धमाल मचाने में कोई कमी नहीं छोड़ी। बीती रात 'बिग बॉस 18' का फिनाले हुआ, जिसमें करण वीर मेहरा ने जीत का परचम लहराया। उन्होंने रजत दलाल, विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और चुम दरांग को मात देकर ट्रॉफी अपने नाम की। यूं तो करण वीर मेहरा की गेम को सबने खूब सराहा था। लेकिन 'बिग बॉस 18'(Bigg Boss 18) में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद से ही करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) को लेकर कहा जा रहा था कि उन्होंने मीडिया को खरीद लिया है, इसलिए उनसे सवाल नहीं किये जा रहे। इस आरोप पर अब करण वीर मेहरा ने चुप्पी तोड़ी है।

यह भी पढ़ें: Exclusive: 'मैं ये करने नहीं आई थी...'- करण को डेट करने की बात पर बोलीं चुम दरांग, विवियन की हार पर कही ये बात

'बिग बॉस 18'(Bigg Boss 18) विजेता करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) ने टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में 'पेड मीडिया' के आरोप पर सच बयां किया। करण वीर मेहरा ने इस सिलसिले में कहा, "मुझे ये आरोप बहुत ही अजीब लगे। पूरे हिंदुस्तान की मीडिया खरीदना मेरे लिए संभव नहीं है। मैं कोई अंबानी या अडानी नहीं हूं, यहां तक कि वो खुद भी नहीं कर सकते। क्योंकि अगर ऐसा कुछ हो रहा है तो ये सोशल मीडिया पर आ जाएगा। प्रेस ने वही सवाल किये, जो दर्शक करना चाहते थे। अगर उसकी (एल्विश यादव) की इच्छा कुछ और थी तो उसे ये बात साफ करनी चाहिए थी। तो मीडिया वही चीज आगे भी पेश करती। ये बहुत साधारण सी बात है, लेकिन इसे बहुत गलत तरह पेश किया गया।"

'बिग बॉस 18'(Bigg Boss 18) फेम करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) यहीं नहीं रुके। उन्होंने इस बारे में आगे कहा, "जो रेस में आखिरी स्थान पर आता है, वो अक्सर बहाने बनाता है। जैसे 'मेरा जूता खुल गया।' तो मुझे वही वाला एटीट्यूड लगा। मुझे लगता है कि केवल मेरी ही नहीं, ये ट्रॉफी हर उस इंसान की है, जिसने मुझे प्यार दिया, सपोर्ट दिया। मैं दावे से कह सकता हूं कि मैंने ये शो सबके प्रयासों से जीता। इतना पैसा मेरे पास होता तो मेरा खुद का चैनल होता, मैं खुद के बिग बॉस पर रोज ट्रॉफी ले रहा होता।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited