Bigg Boss 18: फिनाले में शो के लव बर्ड्स करेंगे जमकर रोमांस, चुम की खूबसूरती पर बर्फ की तरह पिघले करण वीर मेहरा
Bigg Boss 18 Grand Finale Promo: टीवी की दुनिया का धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' अपने आखरी पढ़ाव यानी ग्रैंड फिनाले में कदम रख चुका है। शो से जुड़े नए प्रोमो में चुम दरांग-करण वीर मेहरा और अविनाश मिश्रा-ईशा सिंह रोमांटिक डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। यहाँ देखिए प्रोमो की एक झलक।
Bigg Boss 18 Grand Finale
Bigg Boss 18 Grand Finale Promo: ट्विस्ट और टर्न्स दे लबा लब भरे शो 'बिग बॉस 18' के फिनाले का आगाज कुछ दिनों में होने वाला है। कुछ ही घंटों बाद दर्शकों और मेकर्स को 18वें सीजन का विजेता मिल जाएगा। इस बार टॉप 5 नहीं बल्कि टॉप 6 कंटेस्टेंट्स ने फिनाले में अपनी जगह बनाई है। लगातार मेकर्स फिनाले में होने वाले धमाकों की झलक शेयर कर रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर शो के 2 लव बर्ड कपल्स एक साथ नाचते हुए नजर आए। चुम दरांग-करण वीर मेहरा और अविनाश मिश्रा-ईशा सिंह फिनाले में रोमांटिक डांस करेंगे।
प्रोमो की शुरुआत में ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, चुम दरांग और करणवीर मेहरा नजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) कहते हुए नजर आए कि कभी हाँ कभी ना, ये दोस्ती है या प्यार। शो के दोनों कपल एक दूजे के साथ गाने 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में ठुमके लगाते हुए नजर आए। चुम और करण ने एक ही ब्लू कलर के कपड़े पहने मैचिंग की। वहीं दूसरी तरफ अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह भी पिंक कलर के आउट्फिट में काफी सुंदर लग रहे हैं। सोशल मीडिया पर प्रोमो आग की तरह वायरल हो रहा है।
बता दें शो के शुरुआत से अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह एक दूजे का हाथ पकड़ ग्रैंड फिनाले तक पहुंचे हैं। कई बार शो के दौरान करण ने चुम के प्रति प्यार का इजहार हमेशा किया है। फैंस को लगता है कि चुम और करण शो के बाद भी एक कपल रहने वाले हैं। कल घर में कई स्टार्स अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट करने शो में नजर आए थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इन स्टार्स ने मीडिया के तीखे सवालों का सामना किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें
Bigg Boss 18: ग्रैंड फिनाले में विवियन और करण की दोस्ती में फिर फंसी शिल्पा शिरोडकर, राज माता बन बांटे 50-50 दिन
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited