Bigg Boss 18: सलमान खान के सामने Karan Veer Mehra ने निकाली रजत दलाल की अकड़, बोले 'कुछ नहीं कर सकता तू...'

Bigg Boss 18 Karan Veer Mehra and Rajat Dalal: बिग बॉस 18 के वीकेंड के वार का नया प्रोमो सामने आ चुका है। इस प्रोमो में शो के होस्ट सलमान खान (salman Khan) घरवालों को रियलिटी चेक देते नजर आते हैं। इसके अलावा करण वीर मेहरा, रजत दलाल की अकड़ निकालते भी दिखाई देते हैं।

Bigg Boss 18 Karan Veer Mehra and Rajat Dalal

Bigg Boss 18 Karan Veer Mehra and Rajat Dalal: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो 'बिग बॉस 18' को कलर्स टीवी पर लाइव हुए 2 महीने से अधिक बीत चुके हैं। जैसे-जैसे शो अपने फिनाले की तरफ बढ़ रहा है, कंटेस्टेंट ट्रॉफी जीतने की इस रेस में सारी हदें पार करने में लगे हुए हैं। इस बीच मेकर्स ने आज वीकेंड के वार का नया प्रोमो साझा किया है। जिसमें शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) घरवालों को रियलिटी देते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra), रजत दलाल (Rajat Dalal) की अकड़ निकालते हुए उसके सिर का घंटा बजा देते हैं, जिसे देख सभी घरवालों के होश उड़ जाते हैं। चलिए एक नजर रिपोर्ट पर डालते हैं।

बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सलमान खान से शुरू होता है। भाईजान बोलते नजर आते हैं कि 'टाइम आ गया है सभी घरवालों को रियलिटी चेक देने का। मुझे बताइए घर में कौन-कौन हैं जो अब तक नासमझी में डूबे हुए हैं और ऐसा करते हुए आपको उसके सिर की घंटी भी बजानी है। ऐसे में सबसे पहले विवियन डीसेना खड़े होते हैं और दिग्विजय राठी के सिर का घंटा बजाते हुए बोलते हैं कि "सर, दिग्विजय यहां अपने रहने का जो भी करण दे रहे हैं और उसे लग रहा है कि सब एग्री कर जाएंगे तो ऐसा ननहीं है। यहां या तो कनेक्शन चलते हैं यह रिश्ते और इसके पास दोनों ही नहीं है। ये सिर्फ टारगेट से चलता है। इसलिए मैंने इसकी घंटी बजाते हुए बोलूँगा की जाग जाओ।"

इसके बाद करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra), रजत दलाल की अकड़ सलमान खान के सामने निकालते हुए बोलते हैं कि "हर टास्क में आप तोड़ा-फोड़ी करते हो की मैं ज्यादा बलवान हूँ। तो भाई मैं यहीं खड़ा हूँ आ जाओ। द ग्रेट खली यहां रह कर गया है टु उससे बड़ा नहीं है भाई। तु भाई के सामने भाई-भाई कर लेता है और उनके जाते ही फिर चौड़ा हो जाता है कि फाड़ दूंगा। लेकिन तु कुछ नहीं कर सकता।"

End Of Feed