Bigg Boss 18: करण वीर मेहरा ने चुम दरांग को दी 'लव बाइट', सलमान के शो में पार की बेशर्मी की हदें

Bigg Boss 18: रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' के घर से एक ऐसी वीडियो सामने आई है जिसे देख हर कोई हैरान रह गया। कैमरों के आगे करण वीर मेहरा ने चुम दरांग को लव बाइट दिया। ऐसे में गुस्साए दर्शक करण वीर मेहरा को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

Bigg Boss 18: karan veer mehra love bite to chum darang

Bigg Boss 18: karan veer mehra love bite to chum darang

Bigg Boss 18: सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' तेजी से फिनाले की ओर बढ़ रहा है। घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स फाइनलिस्ट बनने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। हर कोई अब ये जानने में दिलचस्पी लग रहा है की 18वें सीजन का विनर कौन बनेगा। बिग बॉस 18 के घर में करण वीर मेहरा और चुम दरांग की जोड़ी सुर्खियों में रहती हैं। इस बीच घर में दर्शकों ने कुछ ऐसा देखा जिसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी। कई कैमरों के आगे करण वीर मेहरा चुम दरांग को लव बाइट देते हुए नजर आए।

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के घर से सामने आया वीडियो में देखने को मिलेगा की बाथरूम एरिया में चुम दरांग (Chum Darang) अपने कपड़े प्रेस कर रही है। करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) भी उसी जगह अपने कपड़े बैग से निकाल रहे हैं। तभी करण टैटू की बात करते हुए चुम के बाजू पर कुछ सेकंड तक लव बाइट देते हुए नजर आए। इस दौरान चुम को करण द्वारा काटने पर दर्द भी होता है। करण ने चुम की दोनों बाजुओं पर लव बाइट देकर बड़ा निशान बना दिया। पूरे सीन को देख फैंस काफी हैरान है।

करण और चुम की इस वीडियो को देखने के बाद दर्शक कंटेस्टेंट्स को बुरी तरह लताड़ रहे हैं। एक यूजर ने तो सोशल मीडिया पर करण को 'ठरकी' तक का टैग दे डाला। कई बार बिग बॉस के घर में करण ये मान चुके हैं कि उनके मन में चुम को लेकर फीलिंगस है। साथ ही कुछ समय पहले शो से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है कि विवियन डिसेना और चुम दरांग टिकेट टू फिनाले के उम्मीदवार बन गए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited