Bigg Boss 18: करण वीर मेहरा की तीखी बातों ने दुखाया शिल्पा शिरडोकर का दिल, घर में फूट-फूट कर रोईं एक्ट्रेस

Bigg Boss 18 Promo: रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' के मेकर्स ने शो से जुड़ा एक लेटेस्ट प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें करण वीर मेहरा गुस्से में शिल्पा शिरडोकर पर बरस रहे हैं। आखिर इन दोनों अच्छे दोस्तों के बीच ऐसा क्या हुआ जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में।

Bigg Boss 18 Ticket to finale

Bigg Boss 18 Promo: कलर्स टीवी का विवादों में हमेशा घिरे रहने वाला शो 'बिग बॉस 18' दिन पर दिन मजेदार होता जा रहा है। अब शो के फिनाले को कुछ ही हफ्ते रह गए हैं जिसके चलते घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स के बीच मुकाबला टक्कर का हो गया है। बिग बॉस 18 के मेकर्स ने एक नया प्रोमो रिलीज किया है जिसमें करण वीर मेहरा गुस्से में चूर शिल्पा शिरडोकर को तीखी बातें कहते हुए नजर आए। इस लड़ाई की जड़ और कोई नहीं विवियन डीसेना बने हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में देखिए प्रोमो।

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के लेटेस्ट प्रोमो में देखने को मिला कि एक कमरें में करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra), श्रुतिका अर्जुन, शिल्पा शिरडोकर और चुम दरांग बैठ बातें कर रहे थे। अचानक करण वीर मेहरा शिल्पा शिरडोकर से पूछते हैं कि 'क्या उन्हे करण का दोस्त बन शर्म आती है। पूरी दुनिया आकार बोल गई मेरे को कि वो ये कर रही है, ऐसे कर रही है लेकिन मैंने ये सब दोस्ती के लिए कर रहा हूँ। मैं 50 दिन करण को दे रही हूँ और उस बात के लिए 3 दिन से विवियन को सॉरी बोल रही हूँ।'

करण वीर सिर्फ यही नहीं रुकते वो आगे भड़कते हुए कहते हैं कि अब मैं क्लियर हो गया हूँ की अब किसी को भी मैं खुद को हल्के में नहीं लेने दूंगा। साथ ही ये डामा डोल वाली दोस्ती भी नहीं रखूँगा। ऐसे में अपने दोस्त के तीखे बोल सुन शिल्पा शिरडोकर (Shilpa Shirdokar) खुद को रोने से रोक नहीं पाई। प्रोमो में आगे शिल्पा घर में फूट-फूट कर रोती हुई नजर आईं। बता दें इस हफ्ते घर से एलिमिनेट होने के लिए रजत दलाल, श्रुतिका अर्जुन और चाहत पांडे का नाम शामिल है।

End Of Feed