Bigg Boss 18: बाल बना रहीं चुम दरांग को करण वीर मेहरा ने किया किस? वीडियो देख लोग बोले 'छी...'

Bigg Boss 18 Karan Veer Mehra Kissed Chum Darang Before Camera: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में करण वीर मेहरा और चुम दरांग की नजदीकियां बढ़ती ही जा रही हैं। शो से जुड़ा हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें करण वीर मेहरा बाल बना रहीं चुम दरांग को किस करते दिखे।

'बिग बॉस 18' में करण वीर मेहरा ने किया चुम दरांग को किस

Bigg Boss 18 Karan Veer Mehra Kissed Chum Darang Before Camera: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है। 'बिग बॉस 18' में कंटेस्टेंट्स अपनी गेम को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में करण वीर मेहरा की भी गेम को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। लेकिन गेम से ज्यादा करण वीर मेहरा, चुम दरांग संग अपने लव एंगल के कारण चर्चा में बने हुए हैं। चुम दरांग और करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) की नजदीकियां दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही हैं। जहां बीते दिन एपिसोड में दोनों को बाथरूम में फिर से साथ देखा गया तो वहीं हाल ही में 'बिग बॉस 18' का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें करण वीर मेहरा रोमांस में चूर नजर आए।

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 'बिग बॉस 18' के लाइव सेशन से वायरल हुए इस वीडियो में नजर आया कि चुम दरांग अपने बाल बना रही थीं। इसी बीच करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) पीछे से आए और उन्होंने चुम दरांग की कमर पर हाथ रखा। लेकिन कुछ ही देर बाद चुम दरांग, करण वीर मेहरा के आगे से हट गईं। वीडियो को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि करण ने एक्ट्रेस को किस किया। लेकिन 'बिग बॉस 18' में सरेआम करण वीर मेहरा का चुम दरांग संग ये रोमांस लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आया।

End Of Feed