Exclusive: बिग बॉस 18 की ट्रॉफी जीतकर सातवें आसमान पर चढ़ गए Karan Veer Mehra, कहा 'इतने प्यार की आदत नहीं'...
Karan Veer Mehra On Winning Bigg Boss 18: सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' की ट्रॉफी इस बार करण वीर मेहरा के हाथ लगी। टेली टॉक/जूम से बात करते हुए करण वीर मेहरा ने बताया कि उन्हे शो जीतकर कैसा महसूस हो रहा है। सिर्फ यही नहीं उन्होंने विवियन और चुम संग अपनी दोस्ती को लेकर भी बातचीत की।
Exclusive: Karan Veer Mehra On Winning Bigg Boss 18
Karan Veer Mehra On Winning Bigg Boss 18: टीवी दुनिया का धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' हमेशा विवादों में घिरा रहता है। लड़ाई-झगड़े दिखाकर मेकर्स दर्शकों को एंटेरटेन्मेंट का डबल डोज देते हैं। ये सीजन वैसे कुछ खास नहीं रहा लेकिन कंटेस्टेंट्स ने इसे मजेदार बनाने के लिए एड़ी चोटी का जोर जरूर लगाया था। कल 19 जनवरी को शो का धूम धाम से ग्रैंड फिनाले आयोजित हुआ था, जिसमें करण वीर मेहरा ने सभी को हराकर सीजन 18 की ट्रॉफी हथियाई। शो जीतने के बाद करण वीर मेहरा ने टेली टॉक/जूम से खास बातचीत की जिसमें उन्होंने अपनी जीत और दोस्तों को लेकर बात की।
टेली टॉक संग इंटरव्यू के दौरान बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के विनर करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) ने कहा कि मैं बस खुश हूं, बहुत ज्यादा पोलाइट हूं। इतना प्यार मिलने की आदत नहीं है मेरे को। इस ट्रॉफी कि बोल सकता हूं कि मेरी है और मैं इसका करण वीर मेहरा। लेकिन मैं ये नहीं बोलूंगा। क्योंकि ये जितनी मेरी है, उतनी जनता की है। जिन्होने मुझे इतना प्यार दिया है ।' सिर्फ यही एक्टर ने विवियन संग अपनी दोस्ती पर बात करते हुए कहा कि मैंने ट्रॉफी जीत ली है लेकिन मुझे उम्मीद है कि चीजें वैसी ही होंगी। वह बहुत इमोशनल इंसान हैं। मुझे उम्मीद है कि हमने इसमें 12 साल और 105 दिन जोड़े हैं।'
बता दें करण वीर मेहरा को चमचमाती ट्रॉफी के साथ-साथ 50 लाख रुपए इनाम राशि मिली। फैंस का मानना है कि करण ही शो के विनर बनने के लायक थे। करण की जीत से फैंस और परिवार के साथ-साथ चुम दरांग और शिल्पा शिरडोकर भी काफी खुश हैं। करण ने विवियन डीसेना जो कलर्स टीवी के लाडले बताए जाते हैं उन्हे हराकर विनर का खिताब अपने सिर पर सजाया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें
Bigg Boss 18: रजत दलाल संग क्या मेकर्स ने किया पक्षपात, ट्रॉफी ना मिलने पर गुस्साए दर्शकों ने लगाया बॉयकॉट' का नारा
Bigg Boss 18 Finale Live Streaming: करण वीर मेहरा के हाथ लगी चमचमाती ट्रॉफी, सलमान खान के शो में दर्ज की जीत
Bigg Boss 18: करण वीर मेहरा के हाथ में ट्रॉफी देख खुशी से झूम उठे फैंस, जश्न में चूर होकर बोले-जीत का असली हकदार
Bigg Boss 18: सलमान खान के शो में ट्रॉफी के हकदार बने करण वीर मेहरा, विवियन डीसेना को मिली मात
Bigg Boss 18 Finale Rajat Dalal Out: लोगों को नहीं हो रहा बिग बॉस के फैसले पर विश्वास, लोगों ने कहा 'खेला हो गया'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited