Bigg Boss 18: जर्नी वीडियो देख करण ने जनता के आगे टेके घुटने, फिनाले से दो दिन पहले मेकर्स ने बनाया लाडला

Bigg Boss 18 Karan Veer Mehra Kneels Down Before Viewers After Watching Journey Video: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो का हाल ही में प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें करण वीर मेहरा जनता के आगे घुटने टेकते दिखाई दिये।

'बिग बॉस 18' में करण वीर मेहरा ने फैंस के आगे झुकाया सिर

Bigg Boss 18 Karan Veer Mehra Kneels Down Before Viewers After Watching Journey Video: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं। आने वाली 19 तारीख को 'बिग बॉस 18' का फिनाले होने वाला है, जिसमें सभी 6 कंटेस्टेंट्स अपनी किस्मत आजमाते दिखाई देंगे। 'बिग बॉस 18' के फिनाले के लिए दर्शकों की एक्साइटमेंट भी सातवें आसमान पर है। 'बिग बॉस 18' में फिनाले से पहले फाइनलिस्ट को घर में बीता उनका वक्त दिखाया जाता है, जो कि उन्हें प्रेरित करने में मदद करता है। वहीं इस सीजन में भी आज सभी फाइनलिस्ट अपने-अपने सफर पर एक नजर डालते नजर आएंगे। हाल ही में इससे जुड़ा 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) का प्रोमो वीडियो भी सामने आया है, जिसमें करण वीर मेहरा की जर्नी दिखाई गई।

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) के प्रोमो वीडियो में दिखाई दिया कि करण वीर मेहरा के आते ही फैंस की एक्साइटमेंट बहुत बढ़ गई। वहीं बिग बॉस ने उनका परिचय देते हुए कहा, "चेहरे पर मुस्कान लिये वो सारे दर्द पी जाता है। नजरों से जो आग लगाए, वही करण कहलाता है।" बिग बॉस की बातों से करण वीर मेहरा भावुक हो जाते हैं। वो जनता के सामने कहते हैं, "ये घर मेरा है और मैं इस घर का करण वीर मेहरा। इतना भरोसा तो था मुझे अपनी काबिलियत पर कि उड़ान देर से ही सही, लेकिन सबसे ऊंची उड़ूंगा।" इतना ही नहीं, करण वीर मेहरा ने जनता और बिग बॉस के आगे सिर झुकाया और कहा, "ये आपके लिए।"

End Of Feed