Bigg Boss 18: शिल्पा के चलते हार का मुंह देखेंगे 'Karan Veer Mehra', घर के इस कंटेस्टेंट ने खोली पोल

Bigg Boss 18 Karan Veer Mehra lose Game because of Shilpa Shirodkar: बिग बॉस 18 के घर में आज गेस्ट के तौर पर 'सुनिधि चौहान' और 'सन्याय मल्होत्रा' एंट्री मारने वाली है। इस दौरान वह घरवालों से बोलेंगी की आपको उनका नाम बताना है जिनके रिश्ते की डोर कट जानी चाहिए। आइए पूरी रिपोर्ट डेकगेन।

Bigg Boss 18 Karan Veer Mehra lose Game because of Shilpa Shirodkar

Bigg Boss 18 Karan Veer Mehra lose Game because of Shilpa Shirodkar

Bigg Boss 18 Karan Veer Mehra lose Game because of Shilpa Shirodkar: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला शो बिग बॉस 18 जैसे-जैसे अपने फिनाले की तरफ बढ़ रहा है इसका गेम और भी दिलचस्प होता जा रहा है। ट्रॉफी की रेस में भाग रहे सभी कंटेस्टेंट फाइनल लाइन तक पहुँचने के लिए जी-तोड़ मेहनत में लगे हैं। मेकर्स भी शो में जान फूंकने के लिए नई-नई एंट्री करा रहे हैं। जहां बीते वीकेंड के वार पर फराह खान ने होस्ट के तौर पर घरवालों की अकल ठिकाने लगाई। वहीं आज बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) और पॉपुप्लर सिंगर सुनिधि चौहान (Sunidhi Chauhan) घर में प्रवेश करेंगे। इस दौरान दोनों हसीनाएं घरवालों को कुछ टास्क देती नजर आएंगी जिसके लिए कटघरे में सबसे पहले करण वीर मेहरा, शिल्पा शिरोडकर और दिग्विजय राठी खड़े होंगे। चलिए एक नजर रिपोर्ट पर डालते हैं।

बिग बॉस 18 के मेकर्स द्वारा जारी किए गए लेटेस्ट प्रोमो में बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) और पॉपुप्लर सिंगर सुनिधि चौहान (Sunidhi Chauhan) घरवालों से बोलती नजर आती हैं कि "घर में कौन सा रिश्ता है जो कट जाना चाहिए। यानि आपके अनुसार घर में कौन सी जोड़ी ऐसी है जिनके रिश्ते की डोर अब टूट जानी चाहिए।" जिसके बाद सबसे पहले दिग्विजय राठी खड़े होते हैं और करण वीर मेहरा-शिल्पा शिरोडकर का नाम लेते हैं। दिग्विजय कहते हैं कि "मुझे बुरा लगता है कि ये दोनों हमेशा साथ रहते हैं, साथ बैठते हैं फिर भी पीठ पीछे खंजर भोंका जाता है। अगर ये जीतेगा तो अपनी वजह से जीतेगा और हारेगा तो शिल्पा जी की वजह से हारेगा।"

आगे बताते चलें की दिग्विजय राठी की बातों को सुन 'सुनिधि चौहान' हंस पड़ती हैं और एक गाना डेडिकेट करने लगती हैं। बता दें कि बिग बॉस 18 के घर में हमने कई बार देखा है कि शिल्पा ने कारां को धोखा दिया है। यहाँ तक की उन्होंने एक बार करण को छोड़ 'विवियन को टाइम गॉड बनाया था।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

श्वाति मिश्रा author

स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो मिर्ची में और उससे पहले एक यूएस-आधारित संस्थान न्...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited