Karan Veer Mehra ने अपनी अकड़ के चक्कर में बर्बाद कर दी गृहस्थी, Bigg Boss 18 में बताई निधी सेठ संग तलाक की वजह

Bigg Boss 18 Karan Veer Mehra open about his second marriage: बिग बॉस 18 के घर में करण वीर मेहरा ने अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ बड़े खुलासे किए हैं। बीते एपिसोड में करण ने वाइल्ड कार्ड कन्टेस्टन्ट कशिश कपूर संग अपने दिल की बात कही आइए इस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

Bigg Boss 18 Karan Veer Mehra open about his second marriage

Bigg Boss 18 Karan Veer Mehra open about his second marriage

Bigg Boss 18 Karan Veer Mehra open about his second marriage: सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस 18 दिन पर दिल दिलचस्प होता जा रहा है। घर में कैद कन्टेस्टन्ट भी अपने गेम से फैंस का दिल जीतने में कोई कमी नहीं कर रहे हैं। इस बीच खतरों के खिलाड़ी 14 के विजेता करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कुछ राज का खुलासा किया है। करण का कहना है कि मेरी दो शादी हुई थी और दोनों ही शादी फेल हो गई। बीते एपिसोड में करण ने वाइल्ड कार्ड कन्टेस्टन्ट कशिश कपूर संग अपने दिल की बात कही आइए इस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

बिग बॉस 18 के एपिसोड में कशिश कपूर संग बातचीत के दौरान करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर कुछ खुलासे किए हैं। करण वीर मेहरा ने कहा "उनकी दूसरी शादी जल्दबाजी में लिया गया फैसला था।" अभी उन्होंने रिलेशनशीप स्टेटस के बारे में बात करते हुए कहा "मैं सिंगल बॉय हूँ।" लाइफ को इन्जॉय कार रहा हूँ। मौज-मस्ती कर रहा हूँ।" इस पर कशिश उनसे पूछती है 'कभी कमीटमेंट नहीं किया, शादीशुदा? तब करणवीर ने उन्हें बताया की वह तलाकशुदा हैं। जब कशिश ने उनसे अलग होने का करण पूछा तो करण ने कहा 'मेरी पहली शादी में हम एक थे ही थी।'

इसके बार करण वीर मेहरा ने आगे निधि सेठ संग दूसरी शादी के बारे में बात करते हुए कहा 'ये ये जल्दबाजी में लिया गया फैसला था।" उन्होंने बताया हमें लगा यह लॉकडाउन में काम करेगा लेकिन कुछ नहीं हुआ।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

श्वाति मिश्रा author

स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो मिर्ची में और उससे पहले एक यूएस-आधारित संस्थान न्...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited