Bigg Boss 18: चुम दरांग को प्रपोज करने वाले हैं करण वीर मेहरा, क्या जल्द कहेंगे अपनी दिल की बात?

Karan Veer Mehra to Propose chum darang soon: सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' के विनर करण वीर मेहरा से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही करण वीर मेहरा चुम दरांग को प्रपोज करने वाले हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए पूरी खबर।

BIGG BOSS 18  (3)

BIGG BOSS 18 (3)

Karan Veer Mehra to Propose chum darang soon: टीवी दुनिया का विवादों में घिरे रहने वाला शो 'बिग बॉस 18' अब खत्म हो गया है। 19 जनवरी को शो का ग्रैंड फिनाले हुआ जिसमें करण वीर मेहरा विनर के रूप में बाहर आए। शो तो खत्म हो गया लेकिन घर में रिश्ते आज भी सुर्खियों में बने हुए हैं। इन सब में से एक करण वीर मेहरा और चुम दरांग का नाम सबसे उपर आता है। शो में दोनों के बीच नजदीकियों ने जन्म लिया था। अब खबर आ रही है कि जल्द ही करण वीर मेहरा चुम दरांग को प्रपोज कर सकते हैं।

ई टाइम्स से बातचीत के दौरान करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) ने खुलासा किया कि वो चुम दरांग (Chum Darang) को जल्द ही प्रपोज कर सकते हैं। बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के विनर कहते हैं कि 'अब यह चुम पर निर्भर है कि वो हमारा रिश्ता आगे किस डायरेक्शन में जाएंगी। शो दौरान मेरे और चुम के बीच एक रिश्ता बना, लेकिन मैं चुम के स्पेस का सम्मान करता हूं। मुझे ये भी विश्वास था कि चुम टॉप 5 फाइनलिस्ट में जगह जरूर बनाएगी और ऐसा ही हुआ। जहाँ तक हमारे रिश्ते की बात है, यह समय के साथ धीरे-धीरे बढ़ता गया, और हम एक-दूसरे के लिए पोजेसीव हो गए।'

प्रपोज वाली खबर पर करण वीर मेहरा ने बताया कि चुम ने उन्हे पहले ट्रॉफी जीतने के लिए कहा था। अब आखिरकार वो शो जीत गए हैं तो इसके लिए करण बहुत उत्सुक हैं कि चुम इस रिश्ते को कहाँ तक लेकर जाएंगी। बता दें 'बिग बॉस 18' के घर में फिनाले से पहले करण ने खुलासा किया था कि वो शो खत्म होने के बाद चुम को प्रपोज करेंगे। सिर्फ इतना ही दोनों को कई बार बाथरूम रोमांस करते हुए भी पकड़ा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited