Bigg Boss 18: चुम दरांग के पीछे-पीछे बाथरूम में घुस गए करण वीर मेहरा, वीडियो देख फैंस बोले- किस हुई है

Bigg Boss 18 Karan Veer Mehra Chum Darang Video Makes Fans Thing Thay They Kissed: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को देख लोग अटकलें लगा रहे हैं कि करण वीर मेहरा और चुम दरांग ने किस किया है।

'बिग बॉस 18' में चुम दरांग और करण वीर मेहरा ने की किस?

'बिग बॉस 18' में चुम दरांग और करण वीर मेहरा ने की किस?

Bigg Boss 18 Karan Veer Mehra Chum Darang Video Makes Fans Thing Thay They Kissed: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने टीवी पर तूफान मचाया हुआ है। 'बिग बॉस 18' में कंटेस्टेंट्स की गेम दिन पर दिन रुख बदल रही है। शो में लोग एक-दूजे को मात देने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। लेकिन इस गेम के बीच लव एंगल भी खूब उभरकर आ रहा है। जहां ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा की दोस्ती दिन पर दिन गहरी होती जा रही है। वहीं दूसरी 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में ओर चुम दरांग और करण वीर मेहरा के बीच भी नजदीकियां बढ़ती ही जा रही हैं। दोनों का हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर दर्शक अटकलें लगा रहे हैं कि उन्होंने एक-दूजे को किस किया है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 से बाहर आते ही इस हसीना ने बताया करण-चुम के रिश्ते का सच, अविनाश-ईशा की नजदीकी पर कही ये बा

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) के इस वायरल वीडियो में दिखाया गया कि चुम दरांग बाथरूम साफ कर रही थीं। वह करण वीर मेहरा से भी इसी दौरान बात कर रही थीं कि बाल यहां पर फंस जाते हैं। उनकी बातें सुनते-सुनते करण वीर मेहरा बाथरूम में घुस जाते हैं और उसका दरवाजा बंद कर देते हैं। कुछ देर बाद करण वीर मेहरा बाहर निकलते हैं और उनके चेहरे पर मुस्कान होती है। इस वीडियो को देखते ही लोगों का दिमाग घूम गया और उन्होंने अटकलें लगानी शुरू कर दीं।

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) के चुम दरांग और करण वीर मेहरा से जुड़े इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "कंबल से बाथरूम तक का सफर।" दूसरे यूजर ने लिखा, "ये सौंदर्या और गौतम की कॉपी कर रहे हैं।" तीसरे यूजर ने लिखा, "पक्का किस किया है दोनों ने।" हालांकि कुछ यूजर्स ने उनका बचाव भी किया। एक यूजर ने लिखा, "बिग बॉस टीआरपी के लिए कुछ भी कर सकते हैं। वो केवल बाथरूम साफ कर रहे थे।" दूसरे यूजर ने लिखा, "वो बाथरूम साफ कर रहे थे, गलत बातें फैलाना बंद करो।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited