Bigg Boss 18: ईशा सिंह ने दोस्तों को बचाकर दी इन 6 कंटेस्टेंट की नॉमिनेशन में कुर्बानी, टाइम गॉड बन उठाया फायदा

Bigg Boss 18 Nominated Contestant: रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 18 में नॉमिनेशन के दलदल में इस बार एक नहीं दो भी नहीं बल्कि 6 कंटेस्टेंट फंसे हैं। साथ ही टाइम गॉड पावर को पूरा-पूरा इस्तमाल कर ईशा सिंह ने अपने खास दोस्तों को इस दलदल में फंसने से भी बचाया।

Bigg Boss 18 Nominated Contestant

Bigg Boss 18 Nominated Contestant: कंट्रोवर्सी शो बिग बॉस सीजन 18 इन दिनों लोगों के बीच सुर्खियों में बना हुआ है। टीआरपी में नंबर एक की गद्दी पर आने के लिए शो में हर दिन कुछ नए ट्विस्ट लाकर मेकर्स दर्शकों का मनोरंजन करने में लगे हुए हैं। कल वीकेंड का वार में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अदिति मिस्ट्री को सलमान खान के शो से बाहर का रास्ता दिखाया। अब कुछ समय पहले बिग बॉस 18 के घर से इस हफ्ते नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट की लिस्ट सामने आ गई है, जिसमें कुल 6 लोगों का नाम शामिल है।

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 6 कंटेस्टेंट का नाम शामिल है। करणवीर मेहरा, शिल्पा शिरडोकर, कशिश कपूर, दिग्विजय राठी, सारा अरफीन खान और चुम दरंग नॉमिनेशन के दलदल में फंसे हैं। टाइम गॉड पावर का इस्तमाल कर ईशा सिंह (Eisha Singh) ने इन 6 कंटेस्टेंट को नॉमिनेट कर दुश्मनी निकाली। ईशा सिंह को बिग बॉस ने ही पावर दी की वह किन्ही तीन लोगों को इस हफ्ते बचा सकती है। ऐसे में ईशा ने अपनी पावर का पूरा इस्तमाल कर विवियन डिसेना, अविनाश मिश्रा और यामिनी मल्होत्रा को सेफ किया।

इस हफ्ते के नॉमिनेशन प्रक्रिया में करणवीर मेहरा को निशाना बनाया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो कई समय से मिड वीक इविक्शन की खबरें उड़ रही है। बिग बॉस 18 के घर में कंटेस्टेंट ट्रॉफी जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। आज के एपिसोड में विवियन डिसेना और अविनाश मिश्रा चाहत पांडे को अपना निशाना बनाएंगे। फिर एक बाद अविनाश चाहत को जाहिल कहेंगे जबकि पिछले ही वीकेंड का वार में उन्हे इस शब्द को बोलने के लिए सलमान खान से डांट खानी पड़ी थी।

End Of Feed