Bigg Boss 18: दिन पर दिन घमंड में चूर होते जा रहे हैं करण वीर मेहरा, चाहत पांडे की पर्सनल लाइफ का बनाया मजाक
Bigg Boss 18 Promo: कलर्स टीवी का शो 'बिग बॉस 18' का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें करण वीर मेहरा और चाहत पांडे का झगड़ा होता हुआ दिखा। इस प्रोमो को देखने के बाद करण के ही फैंस उन्हे ट्रोल करते हुए लताड़ रहे हैं। आखिर ऐसा क्यूं जानिए इस रिपोर्ट में।
Bigg Boss 18: Karan Veer Mehra vs Chahat Pandey
Bigg Boss 18 Promo: टीवी दुनिया का हमेशा विवादों में घिरे रहने वाला शो 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) काफी मजेदार होता जा रहा है। मेकर्स टीआरपी लिस्ट में जगह बनाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाते हुए नजर आए। सिर्फ यही नहीं इन दिनों चाहत पांडे की पर्सनल लाइफ सुर्खियों में बनी हुई है। कल वीकेंड का वार में सलमान खान ने ये खुलासा किया कि चाहत पांडे रीलेशनशिप में हैं। तस्वीरों के साथ सलमान ने चाहत की डेटिंग लाइफ से पर्दा उठाया। अब इसी मुद्दे से जुड़ा प्रोमो सामने आया है जिसमें करण वीर मेहरा चाहत पांडे की डेटिंग लाइफ का मजाक उड़ाते हुए दिखे।
रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' के लेटेस्ट प्रोमो कि शुरुआत चाहत पांडे (Chahat Pandey) से होती है जो सभी घरवालों को बताती है कि जो मैंने कमाया है ना शिल्पा जी वो मेरे खून पसीने और मेहनत की कमाई है। इसी दौरान करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) को ताना मारते हुए कहते हैं कि इन सब के बीच आपके दोस्त को टाइम मिल गया था सालगिरह मनाने का। बता दें करण वीकेंड का वार में सलमान खान द्वारा दिखाई गई तस्वीर को लेकर ताना मार रहे हैं। यह सब सुन चाहत पांडे अपना आपा खो देती हैं और तोड़ फोड़ करने लग गईं।
करण को मुंह तोड़ जवाब देते हुए चाहत कहती हैं कि उसकी टेंशन आप मत लो। मैं जवाब देना नहीं चाहती और मैं भी बहुत कुछ बोल सकती हूं। इस प्रोमो को देखने के बाद करण वीर मेहरा के फैंस उल्टा उन्हे ही ट्रोल करने लग गए। एक यूजर ने तो इंटरनेट पर यह तक लिख डाला कि करण अब अपने चाहने वालों को हेटर्स में बदल रहे हैं। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि अब समझ में आया इसके दो तलाक क्यूं हुए।' ऐसे तमाम लोगों ने करण को ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें
Irrfan Khan ने मरने से पहले पूरा नहीं कर पाया ये सपना, पत्नी Sutapa ने 5 साल बाद बताई पूरी सच्चाई
YRKKH Spoiler 7 January: खत्म नहीं हो रही अरमान और अभिरा के बीच दूरियां, अभीर के लिए पिघला चारु का दिल
Tom Holland -Zendaya ने चोरी-छिपे रचाई सगाई! The Spider Man कपल को मिलीं दुनियाभर से बधाई
Gaurav Khanna का बेस्वाद खाना हलक से नीचे नहीं उतार पाईं फराह खान, लोग बोले- 'करवा ली बेइज्जती'
आमिर खान ने दिया Amaran एक्टर शिवाकार्तिकेयन को बड़ा चांस? करेंगे बॉलीवुड डेब्यू
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited