Bigg Boss 18: करण और विवियन के बीच पूरी तरह खत्म हुई 'नाम की दोस्ती', अविनाश-ईशा ने लिये मजे
Bigg Boss 18 Karan Veer Mehra Vivian Dsena Fight: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में करण वीर मेहरा और विवियन डीसेना झगड़ते नजर आए। विवियन डीसेना ने करण के मुंह पर कह दिया कि तू मेरे लिए मायने नहीं रखता। वहीं अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह दोनों के झगड़ों में आग लगाते दिखे।
'बिग बॉस 18' में करण वीर मेहरा और विवियन डीसेना की हुई लड़ाई
Bigg Boss 18 Karan Veer Mehra Vivian Dsena Fight: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है। 'बिग बॉस 18' में लगातार ऐसे-ऐसे मोड़ आ रहे हैं, जो लोगों को भी हैरान कर सकते हैं। खबर थी कि बिग बॉस 18 से दिग्विजय सिंह राठी का पत्ता कट गया है, जिसे लेकर फैंस का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। इन सबसे इतर 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें करण वीर मेहरा और विवियन डीसेना झगड़ा करते नजर आए। विवियन डीसेना (Vivian Dsena) ने करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) के मुंह पर कह दिया कि तू मेरे लिए कोई मायने नहीं रखता है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: दिग्विजय राठी के एविक्शन पर फूटा दर्शकों का गुस्सा, मेकर्स के साथ-साथ श्रुतिका को भी लगाई लताड़
'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) के प्रोमो वीडियो में करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra), विवियन डीसेना (Vivian Dsena) से पूछते नजर आए कि आज बात करेगा? इसपर विवियन डीसेना ने कहा कि जब मुझे लगेगा, तब बात करूंगा। कुछ जरूरी होगा तो बोल दूंगा। एक लाइन में खत्म कर दूं, 'तू मेरे लिए मायने नहीं रखता।' इसपर करण वीर मेहरा ने जवाब दिया कि अगर मैं मायने नहीं रखता तो नॉमिनेशन में नहीं आता। मैं बहुत मायने रखता हूं। जो लोग मैटर नहीं करते, वो लोग दिखते नहीं मेरे आगे। 'बिग बॉस 18' में करण वीर मेहरा ने विवियन डीसेना से पूछा कि तेरे और मेरे बीच में कितने फोन कॉल हैं। इसपर विवियन डीसेना ने कहा कि तू 'खतरों के खिलाड़ी 14' जीता था, तब तुझे फोन किया था।
'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में विवियन डीसेना और करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) की बातों के बीच ईशा सिंह बोलीं, "उन्होंने कह दिया है कि तुम मुझे पसंद नहीं, तुम मेरे लिए मायने नहीं रखते। शायद आपको भी साफ हो गया है और उन्हें भी।" करण वीर मेहरा और विवियन डीसेना की लड़ाई में शिल्पा शिरोडकर का नाम भी घसीटा गया। वहीं दूसरी ओर अविनाश मिश्रा ने करण से कहा कि अब तुम सभी पुरानी बातें बीच में ला रहे हो, जिससे मैं बेचारा लगूं। इसपर करण वीर मेहरा ने कहा, "अविनाश, तेरी वजह से विवियन बेहद लो लग रहा है। मैं लाऊंगा, सारे प्वॉइंट बीच में लाऊंगा।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आशना मलिक author
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited