Bigg Boss 18: झगड़े के बीच एडीन रोज और Karanveer Mehra ने किया लिपलॉक, यहां जाने वायरल वीडियो का सच

Bigg Boss 18: रियलिटी शो बिग बॉस 18 के दो कंटेस्टेंट करणवीर मेहरा और एडीन रोज से जुड़ा एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों लिपलॉक करते नजर आ रहे हैं, जिसे देख फैंस काफी हैरान है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए वायरल वीडियो का सच।

Bigg Boss 18 karanveer mehra-edin rose deepfake video

Bigg Boss 18: सलमान खान का विवादों में रहने वाला शो बिग बॉस सीजन 18 इन दिनों टीवी पर धमाल मचा रहा है। शो में कई वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री, डबल इविक्शन और टाइम गॉड दिखाकर मेकर्स दिल जीतने की पूरी-पूरी कोशिश कर रहे हैं। हालांकि इन सब तरीकों से मेकर्स को टीआरपी में कोई फायदा होता नहीं दिख रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर करणवीर मेहरा और एडीन रोज से जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों किस करते हुए नजर आ रहे हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए आखिर क्या है इस वायरल वीडियो का सच।

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के कंटेस्टेंट एडीन रोज (Edin Rose) और करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) का यह वीडियो सुर्खियों में हैं, जिसमें झगड़ा करते-करते दोनों एक दूजे को किस कर बैठते हैं। ये वीडियो तब का है जब एडीन नॉमिनेशन टास्क में करण को नॉमिनेट कर रही थीं। इस दौरान एडीन और करणवीर की काफी भयंकर लड़ाई हुई थी, ऐसे में दोनों ने काफी पास आकर एक-दूजे पर आरोप लगाए थे। लेकिन बता दें, असलियत में यह वीडियो फेक है, यानी आम बोलचाल की भाषा में इसे डीपफेक वीडियो कहते हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तमाल कर कई कलाकारों का अब तक डीपफेक वीडियो वायरल हो चुका है।

कॉन्ट्रोवर्सी से लबालब भरे शो बिग बॉस 18 में आज अविनाश मिश्रा, चुम दरांग, श्रुतिका अर्जुन और अविनाश मिश्रा के बीच टाइम गॉड टास्क होगा। इस दौरान रजत दलाल टाइम गॉड बनने के लिए हदें पार करेंगे, जिसे देख पूरा घर कंटेस्टेंट के खिलाफ हो जाएगा। शो के कई फैन पेज के मुताबिक अविनाश मिश्रा इस हफ्ते टाइम गॉड की गद्दी पर बैठेंगे। अब घर में अविनाश क्या नया तांडव कर कंटेस्टेंट का जीना दुश्वार करेंगे,यह देखना काफी मजेदार होने वाला है।

End Of Feed