Bigg Boss 18: नॉमिनेशन टास्क में बनेगा रिश्तों का तमाशा, कशिश कपूर ने दिया रजत दलाल को धोखा

Bigg Boss 18: रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 18 (Bigg Boss 18) के मेकर्स ने हाल ही में एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें राशन टास्क में नॉमिनेशन का तड़का लगा है। इस बीच टास्क के दौरान कशिश कपूर ने रजत दलाल को नॉमिनेट करते हुए उनकी ही पीठ में छुरा घोंपा।

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: सलमान खान का विवादों से लबा लब भरा शो 'बिग बॉस 18' इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। शो हर दिन नए ट्विस्ट और टर्न्स लाकर कंटेस्टेंट को हैरान कर रहे हैं लेकिन इससे दर्शकों को खूब फायदा मिल रहा है। टीआरपी में शो का बुरा हाल चल रहा है, तमाम कोशिशों के बाद भी रेटिंग नहीं मिल रही है। इन सब के बीच सोशल मीडिया पर मेकर्स ने शो से जुड़ा एक प्रोमो शेयर किया है जिसमें राशन टास्क में नॉमिनेशन का तड़का लगा दिया है। प्रोमो में घरवालों के बीच महाभारत का युद्ध छिड़ गया जो देखने में काफी मजेदार लग रहा है।

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के लेटेस्ट प्रोमो में देखने को मिला कि घरवालों को नॉमिनेशन में हेर-फेर करने को मिलेगा। इसका मतलब ये है की सेफ घरवाले जिस कंटेस्टेंट को नॉमिनेट करना चाहते हैं वो उसे किसी और से बदल दें। यह देखते हुए विवियन डीसेना ने यामिनी मल्होत्रा का नाम हटाकर सारा अरफीन खान को नॉमिनेशन के गड्डे में फेंक दिया। यह देख शिल्पा शिरडोकर भड़कते हुए कहती हैं कि आज आपने यामिनी को सेफ किया इसका मतलब साफ है की आप कन्फ्यूज हो। मुझे यामिनी से प्रॉब्लम नहीं है मुझे इस बात से दिक्कत है कि 70 दिन का रिश्ता आपने 20 दिन की दोस्ती के ऊपर रखा।

रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' में झगड़ा सिर्फ यही खत्म नहीं होता इस पूरे मामले पर करणवीर मेहरा भी अपनी राय देते हुए कहते हैं कि विवियन अब डर गए हैं इसलिए उन्होंने ऐसा किया। आगे चलकर कशिश कपूर श्रुतिक अर्जुन का नाम हटाकर अपने बेस्ट फ्रेंड रजत दलाल को नॉमिनेशन में फंसा देती हैं। यह देख रजत दलाल से कशिश माफी मांगती है लेकिन कंटेस्टेंट उनसे बिना कुछ बोले चले जाते हैं।

End Of Feed