Bigg Boss 18: टॉप 5 का हिस्सा नहीं बनेंगी कशिश कपूर, मेकर्स की पोल खोल बोलीं- राजा का बेटा राजा बनेगा...
Bigg Boss 18 Kashish Kapoor Breakdown: कशिश कपूर( Kashish Kapoor) ने अपनी मां को बताया कि पिछले कई दिनों से वह कितना परेशान चल रही है। एक्ट्रेस बता रही है कि मुझे लोग भला-बुरा सुनाते हैं और ऐसे देखते हैं जैसे मैंने कोई पाप किया हो।
Bigg Boss 18 Kashish Kapoor Breakdown
Bigg Boss 18 Kashish Kapoor Breakdown: टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस 18( Bigg Boss 18) इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है। हाल ही में शो के अंदर फैमिली वीक चल रहा है। जिसमें कंटेस्टेंट से मिलने उनके घरवाले आ रहे हैं। चाहत पांडे ( Chahat Pandey) से मिलने उनकी मां आई, विवियन डिसेना से मिलने उनकी बीवी आई और कशिश कपूर( Kashish Kapoor) को गले लगाने उनकी मां आई। कशिश कपूर की मां ने घर में आते ही अपनी बेटी को गले लगाया जिसे देखकर कशिश रोने लगी। वहीं एक्ट्रेस ने अपनी मां के सामने घर की कई सारी बातें साझा की
कशिश कपूर( Kashish Kapoor) ने अपनी मां को बताया कि पिछले कई दिनों से वह कितना परेशान चल रही है। एक्ट्रेस बता रही है कि मुझे लोग भला-बुरा सुनाते हैं और ऐसे देखते हैं जैसे मैंने कोई पाप किया हो। उसके बाद कशिश ने मां को बताया कि मुझे पता है मैं टॉप 5 में नहीं आऊंगी, चाहे में कितना अच्छा खेल लूं । उन्होंने आगे कहा कि यहां राजा का बेटा राजा बनता है और यही होता आया है। चाणक्य नीति काम नहीं करती, यह एक बार ही काम आई थी बस। यह सुनकर साफ पता चल रहा था कि कशिश कपूर बिग बॉस के फैसलों से नाराज है।
बताते चले कि कशिश के मां ने घर में फिल्मी स्टाइल में एंट्री ली और आते ही अविनाश मिश्रा को ताने देना शुरू किया। पिछले एपिसोड में हुई कशिश अविनाश की लड़ाई पर बात करते हुए कशिश की मां ने सवाल किए। परिवार वालों का ये एपिसोड फैंस को बहुत पसंद आ रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
Barroz Leaked Online: पाइरेसी का शिकार बनी मोहनलाल की 'Barroz ', HD क्वालिटी में हुई लीक
Emergency Teaser OUT: कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' का टीजर आया सामने, कल रिलीज होगा धांसू ट्रेलर
प्रभास ने खास तरीके से किया अपनी कल्कि को-स्टार दीपिका पादुकोण को विश, कहा-'एवर टैलेंटेड...'
राम चरण ने चाचा पवन कल्याण को बताया असली 'Game Changer', फिल्म रिलीज से पहले पैर छूकर लिया आशीर्वाद
Sky Force Trailer: एक्स गर्लफ्रेंड सारा अली खान के साथ फिल्म करने पर बोले वीर पहाड़िया, स्काई फोर्स में ऐसा रहा अनुभव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited