Bigg Boss 18: टॉप 5 का हिस्सा नहीं बनेंगी कशिश कपूर, मेकर्स की पोल खोल बोलीं- राजा का बेटा राजा बनेगा...

Bigg Boss 18 Kashish Kapoor Breakdown: कशिश कपूर( Kashish Kapoor) ने अपनी मां को बताया कि पिछले कई दिनों से वह कितना परेशान चल रही है। एक्ट्रेस बता रही है कि मुझे लोग भला-बुरा सुनाते हैं और ऐसे देखते हैं जैसे मैंने कोई पाप किया हो।

Bigg Boss 18 Kashish Kapoor Breakdown

Bigg Boss 18 Kashish Kapoor Breakdown: टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस 18( Bigg Boss 18) इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है। हाल ही में शो के अंदर फैमिली वीक चल रहा है। जिसमें कंटेस्टेंट से मिलने उनके घरवाले आ रहे हैं। चाहत पांडे ( Chahat Pandey) से मिलने उनकी मां आई, विवियन डिसेना से मिलने उनकी बीवी आई और कशिश कपूर( Kashish Kapoor) को गले लगाने उनकी मां आई। कशिश कपूर की मां ने घर में आते ही अपनी बेटी को गले लगाया जिसे देखकर कशिश रोने लगी। वहीं एक्ट्रेस ने अपनी मां के सामने घर की कई सारी बातें साझा की

कशिश कपूर( Kashish Kapoor) ने अपनी मां को बताया कि पिछले कई दिनों से वह कितना परेशान चल रही है। एक्ट्रेस बता रही है कि मुझे लोग भला-बुरा सुनाते हैं और ऐसे देखते हैं जैसे मैंने कोई पाप किया हो। उसके बाद कशिश ने मां को बताया कि मुझे पता है मैं टॉप 5 में नहीं आऊंगी, चाहे में कितना अच्छा खेल लूं । उन्होंने आगे कहा कि यहां राजा का बेटा राजा बनता है और यही होता आया है। चाणक्य नीति काम नहीं करती, यह एक बार ही काम आई थी बस। यह सुनकर साफ पता चल रहा था कि कशिश कपूर बिग बॉस के फैसलों से नाराज है।

बताते चले कि कशिश के मां ने घर में फिल्मी स्टाइल में एंट्री ली और आते ही अविनाश मिश्रा को ताने देना शुरू किया। पिछले एपिसोड में हुई कशिश अविनाश की लड़ाई पर बात करते हुए कशिश की मां ने सवाल किए। परिवार वालों का ये एपिसोड फैंस को बहुत पसंद आ रहा है।

End Of Feed