Bigg Bos 18: कशिश कपूर के एलिमिनेश से ना खुश हैं दर्शक, सोशल मीडिया पर दिया इविक्शन को 'अनफेयर' का टैग
Bigg Boss 18: कल बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार में कम वोटस के कारण कशिश कपूर (Kashish Kapoor) को सलमान खान के बाहर का रास्ता दिखाया। हालांकि अब इस इविक्शन से दर्शक ना खुश हैं और मेकर्स पर 'अनफ़ेयर' इविक्शन का इल्जाम लगा रहे हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए दर्शकों के रिएक्शन।
Bigg Boss 18 Kashish Kapoor
Bigg Boss 18: सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। फिनाले की घड़ी अब दिन पर दिन पास आती जा रही है। सब यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि इस सीजन की ट्रॉफी कौन अपने घर ले जाएगा। घर में कंटेस्टेंट्स के बीच भी मुकाबला और ज्यादा मुश्किल होता जा रहा है जो देखने में काफी मजेदार लग रहा है। इस बीच कल कशिश कपूर को मेकर्स ने एलिमिनेट कर बाहर का रास्ता दिखाया। इस इविक्शन को देख दर्शक अब मेकर्स को सोशल मीडिया पर लताड़ते हुए नजर आ रहे हैं।
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में पिछले हफ्ते एक नहीं बल्कि 7 लोग नॉमिनेटेड थे। जनता से कम वोटस मिलने के कारण फिनाले से कुछ हफ्ते पहले कशिश कपूर शो से बाहर हो गई। जहां कुछ लोगों ने इसे इविक्शन को सही बताया। वहीं दूसरी तरफ कई फैंस ने इस एलिमिनेशन को अनफ़ेयर बताया। एक यूजर ने ट्वीट कर सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा कि बिग बॉस 18 का एक और अफेयर इविक्शन! बिग बॉस के इस पक्षपात वाले सीज़न से हम क्या उम्मीद कर सकते हैं?। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि मुझे कशिश कपूर (Kashish Kapoor) के लिए वाकई बुरा लग रहा है!
कई यूजर ने कशिश कपूर की तारीफ़ों के पुल बांधे क्यूंकी जाते-जाते कंटेस्टेंट्स ने सलमान खान से माफी भी मांगी। कशिश का ये अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आया। बता दें कशिश वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में आई थी। अपने बेबाकपन से कशिश ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। इस 19 जनवरी को बिग बॉस सीजन 18 का ग्रैंड फिनाले होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें
Sana Khan दूसरी बार बनी मां, पिता ने बेटे के कान में पढ़ी पहली अजान
शाहिद कपूर ने फैंस को दिया बड़ा तोहफा, देवा के बाद इस एक्शन मूवी की शूटिंग हुई शुरू, तृप्ति डिमरी संग करेंगे रोमांस
Pushpa 2 ने 32वें दिन तोड़ा बाहुबली 2 का रिकॉर्ड, दंगल को कुचलने की है तैयारी
Kannappa: काजल अग्रवाल बनीं 'मां पार्वती', पोस्टर देख भड़के लोग किए भद्दे कमेंट्स
Game Changer: रिलीज से पहले ही मुश्किलों में घिरी रामचरण की फिल्म, इस राज्य में मूवी रिलीज पर लग सकती है पाबंदी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited