Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा को कठघरे में लाकर बुरा फंसीं कशिश कपूर, कोर्ट रूम टास्क में उड़ी धज्जियां
Bigg Boss 18 Kashish Kapoor Slammed In Court Room Taks By House Mates: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है। शो में कोर्ट रूम टास्क चल रहा है, जिससे जुड़ा प्रोमो वीडियो सामने आया है। वीडियो में कशिश कपूर घरवालों के निशाने पर नजर आईं।
'बिग बॉस 18' में कशिश कपूर पर उठी उंगलियां
Bigg Boss 18 Kashish Kapoor Slammed In Court Room Taks By House Mates: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने छोटे पर्दे पर धमाल मचाया हुआ है। 'बिग बॉस 18' में लगातार गेम के समीकरण बदलते जा रहे हैं। वहीं बिग बॉस भी कंटेस्टेंट्स के बीच आग लगाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। बीते दिन घर में फिर से अविनाश मिश्रा और कशिश कपूर का एंगल वाला मुद्दा उठा। इस मुद्दे पर बिग बॉस ने घर को अदालत के रूप में तब्दील कर दिया और करण वीर मेहरा को अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) का वकील बनाया। उनसे इतर रजत दलाल कशिश कपूर (Kashish Kapoor) के वकील बने। कार्रवाई शुरू होने से पहले सभी कंटेस्टेंट्स को कशिश कपूर और अविनाश मिश्रा का वीडियो दिखाया गया। वहीं आज के एपिसोड में भी कोर्ट रूम टास्क होगा, जिससे जुड़ा प्रोमो वीडियो सामने आया है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: विवियन डीसेना से झगड़ा मोल लेकर बुरा फंसे अविनाश मिश्रा, दर्शकों ने दिया 'मतलबी' का टैग
'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया कि कशिश कपूर (Kashish Kapoor) और अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) का वीडियो देखने के बाद कई कंटेस्टेंट्स के विचार बदल गए। जो लोग पहले कशिश कपूर की तरफदारी कर रहे थे, उन्होंने एक्ट्रेस को गलत कहना शुरू कर दिया। प्रोमो वीडियो में विवियन डीसेना अविनाश मिश्रा की ओर से आकर कशिश कपूर पर उंगली उठाते हैं। उन्होंने कहा कि अगर यही किसी लड़के ने किसी लड़की को सांप बोल दिया होता तो इसका कितना बड़ा मुद्दा बनता। मुझे कहीं ये नहीं लग रहा कि अविनाश अपनी ओर से कुछ शुरू कर रहा है। क्योंकि शुरू तो वही कर रही है। उनके बाद श्रुतिका अर्जुन ने भी अविनाश मिश्रा का साथ दिया और कशिश पर उंगली उठाते हुए कहा, "कशिश ने ये तक कहा था कि श्रुतिका पति-पत्नी और वो वाला एंगल, तुम सुझाव दे रही थी।"
'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में घरवाले यहीं नहीं रुके। ईशा सिंह ने अपने दोस्त अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) का साथ देते हुए कहा कि जितनी भी बातें हुई हैं, उसमें मुझे अविनाश की ओर से कोई बढ़ावा नजर ही नहीं आया। वहीं करण वीर मेहरा ने कशिश कपूर पर उंगली उठाते हुए कहा कि अगर 'पति पत्नी और वो' केवल शब्द हैं तो 'एंगल' भी सिर्फ शब्द हैं। उन शब्दों में आग एंगल बना रहे थे। सबके सामने ये बयां कौन लाया। जो बात खत्म हो चुकी है, उसे उठाया जा रहा है अपने दोस्तों के जरिए। एक ने जवाब दिया, दूसरे ने अपने हिसाब से उसे पकड़ लिया। यहां महिला कार्ड खेला जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें
Varun Dhawan ने पहली बार बेटी लारा के साथ मनाया क्रिसमस, प्यारी सी फैमिली फोटो देख दिल हार बैठे फैंस
Baby John Box office Collection day 1: 'भेड़िया' का रिकॉर्ड तोड़ने में सफल रही वरुण धवन की फिल्म, पहले दिन की बंपर कमाई
Inside photos: कपूर फैमिली की क्रिसमस पार्टी में Raha को सीने से लगाई दिखी आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन की पोती नव्या भी हुई जश्न में शामिल
Hrithik Roshan ने GF सबा आजाद और दोनों बेटों के साथ मनाया क्रिसमस, ऋहान और ऋदान को निहारते रह गए लोग
Pushpa 2 Stampede Case: भगदड़ में घायल हुए बच्चे से मिले अल्लू अर्जुन के पिता, 2 करोड़ के मुआवजे का किया वादा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited