Bigg Boss 18: गुस्से में चूर कशिश कपूर ने चाहत पांडे को बोली ये गंदी बात, कहा 'गटर छाप है तु...'

Bigg Boss 18 Kashish Kapoor and Chahat Pandey: बिग बॉस 18 इन दिनों अपने फैंस का मनोरंजन करने में कोई कमी नहीं छोड़ रहा है। घर में बने दोस्त अप दुश्मन बनते जा रहे हैं। ऐसी ही एक बड़ी लड़ाई कशिश कपूर (Kashish Kapoor) और चाहत पांडे (Cahaht Pandey) के बीच देखने को मिली। आइए रिपोर्ट पर नजर डालें।

Bigg Boss 18 Kashish Kapoor and Chahat Pandey

Bigg Boss 18 Kashish Kapoor and Chahat Pandey: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो 'बिग बॉस 18' को कलर्स टीवी पर लाइव हुए 2 महीने से अधिक बीत चुके हैं। इन दिनों घर में हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। कंटेस्टेंट्स गेम में आगे बढ़ने के लिए सारी हदें पार करने में लगे हुए हैं। बीते एपिसोड में 'टाइम गॉड' की गद्दी हासिल करने के लिए घर के चार दावेदारों के बीच जंग छिड़ी। इसी टास्क के दौरान कशिश कपूर (Kashish Kapoor) और चाहता पांडे (Cahaht Pandey) के बीच जुबानी जंग छिड़ जाती है। गुस्से में कशिश, चाहत पांडे कुछ ऐसा बोल देतीं हैं जिसे सुन सभी के होश उड़ जाते हैं। चलिए एक नजर इस रिपोर्ट पर डालते हैं।

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के घर में बीते दिन 'टाइम गॉड' की पवार हासिल करने के लिए कंटेस्टेंट्स आपस में लड़ पड़ते हैं। इस टास्क के दौरान 'टाइम गॉड' बनने की रेस में शामिल 'रजत' का बर्ताव देख सभी उसके खिलाफ हो जाते हैं लेकिन कशिश कपूर उसका सपोर्ट करती है। इस पर चाहत पांडे और कशिश कपूर के बीच झगड़ा हो जाता है। गुस्से में बौखलाते हुए कशिश कहती हैं कि "गटर की पैदाइश है तु और सच में तु है।" इस पर चाहत बोलती हैं "मेरे कैरेक्टर पर उंगली उठा रही हो। मैंने तुम्हें कुछ नहीं कहा है।" इस पर कशिश चिल्लाते हुए कहती हैं "असभ्य घर की औरत क्या होता है।' अगर तु गंदा बोलेगी तो सुनेगी भी और तु जानती नहीं है मैंने कितना गंदा बोल सकती हूँ।" इस पर चाहत बोलती हैं "मैंने नहीं कहा है झूठ मत बोलो।"

बताते चलें की 'टाइम गॉड' की रेस को जीतते हुए 'अविनाश मिश्रा' ने ये गद्दी अपने नाम कर ली है। 9वें हफ्ते के लिए वह टाइम गॉड की पवार का इस्तेमाल करते दिखाई देंगे।

End Of Feed