Bigg Boss 18: कशिश की मम्मी ने एंट्री के साथ ही उधेड़ी अविनाश की बखिया, 'विक्टिम कार्ड' खेलने का लगाया आरोप

Bigg Boss 18 Kashish Kapoor Mother Blasts On Avinash Mishra: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में इन दिनों फैमिली वीक चल रहा है। लेकिन अविनाश मिश्रा के लिए ये वीक बुरा साबित हो रहा है, क्योंकि अब शो में कशिश कपूर की मम्मी उनकी क्लास लेती नजर आएंगी।

'बिग बॉस 18' में कशिश कपूर ने लगाई अविनाश मिश्रा की क्लास

Bigg Boss 18 Kashish Kapoor Mother Blasts On Avinash Mishra: सलमान खान का धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' धीरे-धीरे फिनाले की ओर बढ़ रहा है। लेकिन 'बिग बॉस 18' में जैसे-जैसे फिनाले के दिन नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे कंटेस्टेंट्स की गेम का रुख भी बदल रहा है। इन दिनों 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में फैमिली वीक चल रहा है, जिसमें कंटेस्टेंट्स के घरवाले भी शो का हिस्सा बन रहे हैं। लेकिन ये वीक कहीं न कहीं अविनाश मिश्रा के लिए बुरा साबित हो रहा है। क्योंकि एंट्री के साथ ही पहले चाहत पांडे की मम्मी ने अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) की क्लास लगाई। उनके बाद विवियन डीसेना की पत्नी ने अविनाश मिश्रा के गेम की पोल खोल दी। हैरत की बात तो यह है कि अब कशिश कपूर की मम्मी भी अविनाश मिश्रा पर भड़कती नजर आएंगी।

खबरों की मानें तो 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में कशिश कपूर की मम्मी ने एंट्री की। उन्होंने अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) की क्लास लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। यहां तक कि कशिश कपूर की मम्मी ने अविनाश मिश्रा पर विक्टिम कार्ड खेलने का भी आरोप लगाया। कशिश कपूर की मम्मी का कहना है कि अविनाश मिश्रा ने एंगल वाले मामले में एक पीड़ित की तरह व्यवहार किया और इस मामले को इस कदर खींचा कि कशिश कपूर की छवि की नेशनल टीवी पर धज्जियां उड़ गईं। बता दें कि अविनाश मिश्रा की लगातार लग रही क्लास के बाद लोगों ने उन्हें 'मंदिर की घंटी' तक का टैग दे दिया और कहा कि जिसे देखो घर में आकर अविनाश को बजा रहा है।

End Of Feed