Bigg Boss 18: कशिश कपूर की मम्मी के हत्थे चढ़े अविनाश, लगी ऐसी क्लास कि बोलने लायक नहीं बचे मिश्रा जी

Bigg Boss 18 Kashish Kapoor Mother Angry On Avinash Mishra: टीवी के धमाकेदार शो "बिग बॉस 18' में इन दिनों फैमिली वीक चल रहा है। लेकिन ये वीक अविनाश मिश्रा के लिए बुरा साबित हो रहा है। चाहत पांडे की मम्मी के बाद अब कशिश कपूर की मम्मी ने अविनाश मिश्रा की बैंड बजाई है।

'बिग बॉस 18' में अविनाश मिश्रा की लगी क्लास

Bigg Boss 18 Kashish Kapoor Mother Angry On Avinash Mishra: टीवी के धमाकेदार शो "बिग बॉस 18' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है। 'बिग बॉस 18' में इन दिनों फैमिली वीक चल रहा है। आज के एपिसोड में चुम दरांग की मम्मी, श्रुतिका अर्जुन के पति, करण वीर मेहरा की बहन, रजत दलाल की मम्मी और कशिश कपूर की मम्मी शो का हिस्सा बनती नजर आएंगी। लेकिन आज के एपिसोड में भी अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) की क्लास लगने वाली है। दरअसल, 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कशिश कपूर की मम्मी अविनाश मिश्रा की बखिया उधेड़ती नजर आईं। उन्होंने अविनाश मिश्रा पर आरोप लगाया कि उन्होंने जरी सी बात का तमाशा बनाकर रख दिया।

End Of Feed