Bigg Boss 18: टाइम ऑफ गॉड टास्क में कशिश कपूर ने किया पक्षपात, इस टीम की झोली में डाला विजेता का ताज

Bigg Boss 18 Time Of God Task Promo: बिग बॉस सीजन 18 के मेकर्स ने एक नया प्रोमो जारी किया है जिसमें आज टाइम ऑफ गॉड के लिए होने वाले टास्क की झलक देखने को मिली है। इस टास्क को कशिश कपूर संचालित करते हुए नजर आई जिससे गेम में वह पक्षपात करती हुई नजर आई।

Bigg Boss 18 Time Of God Promo

Bigg Boss 18 Time Of God Task Promo: कंट्रोवर्सिअल रियलिटी शो बिग बॉस 18 में हर दिन नए झगड़ों और बदले रिश्तों की हवा देखने को मिलती है। घर में हर दिन नए रिश्ते बनते और टूटते हैं सिर्फ गेम के चलते। शो में हाल ही में वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री हुई जिसमें कशिश कपूर और दिग्विजय राठी सिंह नजर आए। अब घर में विवियन डिसेना के बाद नए टाइम ऑफ गॉड को लेकर टास्क होने वाला है जिसकी झलक बिग बॉस 18 के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर दी। टास्क में कौन सी टीम जीती जानिए इस रिपोर्ट में।

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के लेटेस्ट प्रोमो में देखने को मिला कि घर में नए टाइम ऑफ गॉड बनने के लिए सांप-सीढ़ी वाला टास्क शुरू हुआ। इस टास्क में दो टीम बनी पहली अ टीम में विवियन, ईशा, एलिस, शिल्पा शिरडोकर, अविनाश मिश्रा और चुम दरंग शामिल थे। वहीं दूसरी टीम में करणवीर मेहरा, चाहत पांडे, तेजिंदर पाल सिंह बग्गा, दिग्विजय, अरफीन खान, सर अरफीन खान और रजत दलाल शामिल थे। कशिश कपूर इस गेम की संचालक बनी लेकिन देखा यह गया कि टास्क शुरू होते ही वह पक्षपात करती हुई नजर आईं। कशिश बार-बार विवियन की टीम को फाउल दिया जिससे दर्शक नाराज हुए।

इस टास्क में घरवालों के बीच हाथापाई शुरू हुई और विवीन-अविनाश ने एक साथ मिलकर रजत दलाल को खदेड़ दिया। घर में टाइम ऑफ गॉड को लेकर दोनों टीम्स के बीच तनातनी हुई जो देखने में काफी मजेदार लगा। इस बीच कशिश ने टीम बी यानी रजत दलाल समेत लोगों को इस गेम का विनर बनाया है।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज