Bigg Boss 18: सलमान खान को 'अकड़' दिखाना कशिश कपूर पर पड़ा भारी, भाईजान ने एक शब्द कहकर निकाली हेकड़ी
Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar promo: रियलिटी शो बिग 'बॉस सीजन 18' का वीकेंड का वार प्रोमो रिलीज हो गया है। इस प्रोमो में देखने को मिला कि कशिश कपूर ने सलमान खान को ऐटिटूड दिखाया, जिसके कारण भाईजान को गुस्सा आ गया। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में देखिए प्रोमो।
Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar promo
Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar promo: सलमान खान विवादित शो 'बिग बॉस' का 18वें सीजन को दर्शकों द्वारा कुछ अच्छा रीस्पान्स नहीं मिला। फिर से वही घिसे-पीटे कलेश और टास्क ने फैंस को बोर होने पर मजबूर कर दिया है। ये पूरा सीजन लोगों के दिलों में तो क्या टीआरपी लिस्ट में भी जगह नहीं बना पाया। इस बीच सोशल मीडिया पर मेकर्स ने अपकमिंग वीकेंड का वार वाला प्रोमो शेयर किया। प्रोमो में सलमान खान को अक्कड़ दिखाना कशिश कपूर को महंगा पड़ा है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में देखिए शो का यह मजेदार प्रोमो।
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के वीकेंड का वार प्रोमो में देखने को मिला कि घरवालों ने कशिश कपूर (Kashish Kapoor) को कटघरे में भेजा है। ऐसे में सलमान खान (Salman Khan) कहते हैं कि आप फ्लर्ट करो तो वो फ्लर्टिंग लेकिन आग यही सामने वाला फ्लेवर कहे तो एंगल। इस पर कशिश जवाब देती हैं कि ये आई थी मेरे पास एंगेल बनाने और मुझे यही बात बहुत सता रही थी। जवाब सुनते ही सलमान खान कहते हुए नजर आए कि एंगल बनाने तो आप गईं थी मैडम। आप शुरू से ही इसे एक नाटक की तरह किया। सलमान खान के सवालों को सुन कशिश अपना पक्ष रखने के लिए 1 मिनट मांगती है लेकिन भाईजान मना कर देते हैं।
कशिश कपूर आगे चलकर भाईजान को अकड़ दिखाते हुए 'ओके' कहती हैं। ऐसे में भाईजान हेकड़ी निकालते हुए कशिश से कहते हैं कि 'आप मेरे साथ ऐसे नहीं कर सकती हैं।' बता दें कि घर में अविनाश मिश्रा और कशिश कपूर के बीच फ्लर्टिंग और फ्लेवर को लेकर लड़ाई चल रही है। ऐसे में भाईजान कशिश को झूठे आरोप लगाने के लिए फटकार लगा रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें
जब Dilip Kumar को मनमोहन सिंह ने दी थी कुर्सी, सायरा बानो ने सुनाया खास किस्सा
'War 2' खत्म होते ही 2025 की गर्मियों में 'Krrish 4' की शूटिंग शुरू करेंगे Hrithik Roshan !! मेकर्स ने की तगड़ी प्लानिंग
Manmohan Singh के निधन से टूटे Chiranjeevi सहित साउथ के ये सितारे, कहा-'उनसे मिली प्रेरणा संजो कर रखेंगे'
Diljit Dosanjh को लुधियाना में कॉन्सर्ट के लिए चुकाने पड़े लाखों रुपये, जश्न के कारण जेब पर लगी तगड़ी चपत
Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा को खिलौना बनाकर इस्तेमाल कर रही हैं ईशा सिंह, WKW पर सलमान खान ने खोली पोल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited