Bigg Boss 18: सलमान खान को 'अकड़' दिखाना कशिश कपूर पर पड़ा भारी, भाईजान ने एक शब्द कहकर निकाली हेकड़ी

Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar promo: रियलिटी शो बिग 'बॉस सीजन 18' का वीकेंड का वार प्रोमो रिलीज हो गया है। इस प्रोमो में देखने को मिला कि कशिश कपूर ने सलमान खान को ऐटिटूड दिखाया, जिसके कारण भाईजान को गुस्सा आ गया। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में देखिए प्रोमो।

Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar promo

Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar promo: सलमान खान विवादित शो 'बिग बॉस' का 18वें सीजन को दर्शकों द्वारा कुछ अच्छा रीस्पान्स नहीं मिला। फिर से वही घिसे-पीटे कलेश और टास्क ने फैंस को बोर होने पर मजबूर कर दिया है। ये पूरा सीजन लोगों के दिलों में तो क्या टीआरपी लिस्ट में भी जगह नहीं बना पाया। इस बीच सोशल मीडिया पर मेकर्स ने अपकमिंग वीकेंड का वार वाला प्रोमो शेयर किया। प्रोमो में सलमान खान को अक्कड़ दिखाना कशिश कपूर को महंगा पड़ा है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में देखिए शो का यह मजेदार प्रोमो।

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के वीकेंड का वार प्रोमो में देखने को मिला कि घरवालों ने कशिश कपूर (Kashish Kapoor) को कटघरे में भेजा है। ऐसे में सलमान खान (Salman Khan) कहते हैं कि आप फ्लर्ट करो तो वो फ्लर्टिंग लेकिन आग यही सामने वाला फ्लेवर कहे तो एंगल। इस पर कशिश जवाब देती हैं कि ये आई थी मेरे पास एंगेल बनाने और मुझे यही बात बहुत सता रही थी। जवाब सुनते ही सलमान खान कहते हुए नजर आए कि एंगल बनाने तो आप गईं थी मैडम। आप शुरू से ही इसे एक नाटक की तरह किया। सलमान खान के सवालों को सुन कशिश अपना पक्ष रखने के लिए 1 मिनट मांगती है लेकिन भाईजान मना कर देते हैं।

कशिश कपूर आगे चलकर भाईजान को अकड़ दिखाते हुए 'ओके' कहती हैं। ऐसे में भाईजान हेकड़ी निकालते हुए कशिश से कहते हैं कि 'आप मेरे साथ ऐसे नहीं कर सकती हैं।' बता दें कि घर में अविनाश मिश्रा और कशिश कपूर के बीच फ्लर्टिंग और फ्लेवर को लेकर लड़ाई चल रही है। ऐसे में भाईजान कशिश को झूठे आरोप लगाने के लिए फटकार लगा रहे हैं।

End Of Feed