Bigg Boss 18: ईशा को किनारे कर अविनाश मिश्रा संग नैन-मटक्का करने लगीं कशिश, एक्टर को पुशअप करता देख पिघला दिल

Bigg Boss 18 Kashish Kapoor Try To Flirt With Avinash Mishra: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में इन दिनों अविनाश मिश्रा टाइम गॉड बने हुए हैं। हाल ही में शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें कशिश कपूर अविनाश मिश्रा के साथ फ्लर्ट करती नजर आईं।

'बिग बॉस 18' में कशिश कपूर ने किया अविनाश मिश्रा संग फ्लर्ट

'बिग बॉस 18' में कशिश कपूर ने किया अविनाश मिश्रा संग फ्लर्ट

Bigg Boss 18 Kashish Kapoor Try To Flirt With Avinash Mishra: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'बिग बॉस 18' में हर एक कंटेस्टेंट दर्शकों का पसंदीदा बनने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहा है। 'बिग बॉस 18' में इन दिनों टाइम गॉड की पावर अविनाश मिश्रा के हाथ में है। खास बात तो यह है कि अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) का काम कराने का अंदाज लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है। लेकिन इन सबसे इतर 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) का हाल ही में एक प्रोमो वीडियो सामने आया है। इस प्रोमो वीडियो में कशिश कपूर, अविनाश मिश्रा के साथ फ्लर्ट करती नजर आईं। दूसरी ओर अविनाश मिश्रा ने भी कशिश को रिझाने का कोई मौका नहीं छोड़ा।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: चुम दरांग ने घरवालों के आगे कबूला करण वीर के लिए प्यार, अविनाश मिश्रा ने भी बयां किया दिल का हाल

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) के प्रोमो वीडियो में दिखाई दिया कि कशिश कपूर, ईडन रोज, यामिनी मल्होत्रा और सारा अरफीन खान के साथ गार्डन एरिया में बैठे रहती हैं। तभी वहां पर अविनाश मिश्रा आते हैं। अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) सारी लड़कियों से कहते हैं कि चलो साथ में पुश-अप्स करते हैं। वहीं कशिश कपूर बीच में टोकते हुए कहती हैं कि तुम सफेद में अच्छे नहीं लगते। तुम सफेद को अच्छा बना देते हो। कशिश कपूर के मुंह से तारीफ सुनकर अविनाश मिश्रा पुशअप करना शुरू कर देते हैं और 'स्प्लिट्सविला' फेम को गिनने के लिए कहते हैं। इसपर कशिश कपूर जवाब देती हैं कि मेरा ध्यान भटक गया था तो मैं गिनना भूल गई। लेकिन वो बताती हैं कि अविनाश मिश्रा ने सात पुशअप किये। इसपर अविनाश जाहिर करते हैं कि उन्होंने सात पुशअप इसलिए किये, क्योंकि कशिश कपूर के नाम में अंग्रेजी के सात अक्षर हैं। (यहां देखें प्रोमो वीडियो)

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में कशिश कपूर और अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) की फ्लर्टिंग यहीं नहीं खत्म होती। सारा अरफीन खान दोनों को चुप रहने के लिए कहती हैं, लेकिन दोनों ही नहीं सुनते। इसी बीच घर की बेल बज जाती है, जिसपर कशिश कपूर कहती हैं कि सारा घंटी तो सच में बज रही है। दूसरी तरफ ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा को जिम ट्रेनिंग देती हैं। लेकिन अविनाश मिश्रा, कशिश कपूर को बुला लेते हैं और कहते हैं कि ऐसी ट्रेनर मिल जाएं तो क्या ही बात है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited