Bigg Boss 18: केआरके ने कर दिया चाहत पांडे के बॉयफ्रेंड का खुलासा, फोटो शेयर कर खत्म किया बिग बॉस का चैलेंज!!

KRK Show Chahat Pandey BF Pic: इस हफ्ते वीकेंड के वॉर में सलमान खान ने चाहत पांडे के सीक्रेट रिलेशन का खुलासा किया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर हल्ला मच गया। इन सब के बीच केआरके का पोस्ट वायरल हो रहा है जिसने चाहत पांडे के बॉयफ्रेंड की तस्वीर खोज निकाली है।

KRK Show Chahat Pandey BF Pic

KRK Show Chahat Pandey BF Pic: टीवी का पॉपुलर शो बिग बॉस सीजन 18( Bigg Boss 18) के साथ धमाका कर रहा है। शो जैसे-जैसे फिनाले के करीब आ रहा है ये और भी ज्यादा दिलचस्प होता जा रहा है। इस हफ्ते वीकेंड के वॉर में सलमान खान( Salman Khan) ने चाहत पांडे( Chahat Pandey) के सीक्रेट रिलेशन का खुलासा किया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर हल्ला मच गया। इन सब के बीच केआरके( KRK) का पोस्ट वायरल हो रहा है जिसने चाहत पांडे के बॉयफ्रेंड की तस्वीर खोज निकाली है।

चाहत पांडे ( Chahat Pandey) की मां ने सोशल मीडिया पर बिग बॉस और कलर्स चैनल को चुनौती दी है कि वह चाहत के बॉयफ्रेंड का पता लगाए, अगर वह ऐसा करते हैं तो मैं उन्हें 21 लाख का इनाम दूंगी। चाहत पांडे की मां ने ये बात तब बोली जब सलमान खान ने चाहत पांडे की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें चाहत एक केक के साथ किसी को एनिवर्सरी विश कर रही है। इसके बाद यह बात आग की तरह फैल गई कि चाहत का बॉयफ्रेंड है।

केआरके ने दिखाया चाहत के बीएफ का चेहरा

End Of Feed