Bigg Boss 18: केआरके ने कर दिया चाहत पांडे के बॉयफ्रेंड का खुलासा, फोटो शेयर कर खत्म किया बिग बॉस का चैलेंज!!
KRK Show Chahat Pandey BF Pic: इस हफ्ते वीकेंड के वॉर में सलमान खान ने चाहत पांडे के सीक्रेट रिलेशन का खुलासा किया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर हल्ला मच गया। इन सब के बीच केआरके का पोस्ट वायरल हो रहा है जिसने चाहत पांडे के बॉयफ्रेंड की तस्वीर खोज निकाली है।
KRK Show Chahat Pandey BF Pic
KRK Show Chahat Pandey BF Pic: टीवी का पॉपुलर शो बिग बॉस सीजन 18( Bigg Boss 18) के साथ धमाका कर रहा है। शो जैसे-जैसे फिनाले के करीब आ रहा है ये और भी ज्यादा दिलचस्प होता जा रहा है। इस हफ्ते वीकेंड के वॉर में सलमान खान( Salman Khan) ने चाहत पांडे( Chahat Pandey) के सीक्रेट रिलेशन का खुलासा किया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर हल्ला मच गया। इन सब के बीच केआरके( KRK) का पोस्ट वायरल हो रहा है जिसने चाहत पांडे के बॉयफ्रेंड की तस्वीर खोज निकाली है।
चाहत पांडे ( Chahat Pandey) की मां ने सोशल मीडिया पर बिग बॉस और कलर्स चैनल को चुनौती दी है कि वह चाहत के बॉयफ्रेंड का पता लगाए, अगर वह ऐसा करते हैं तो मैं उन्हें 21 लाख का इनाम दूंगी। चाहत पांडे की मां ने ये बात तब बोली जब सलमान खान ने चाहत पांडे की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें चाहत एक केक के साथ किसी को एनिवर्सरी विश कर रही है। इसके बाद यह बात आग की तरह फैल गई कि चाहत का बॉयफ्रेंड है।
केआरके ने दिखाया चाहत के बीएफ का चेहरा
वहीं अब कमल आर खान ने सोशल मीडिया पर चाहत की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें एक्ट्रेस किसी लड़के के साथ पोज दे रही है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि मैं चैनल की मदद कर रहा हूँ चाहत के बॉयफ्रेंड का पता लगाने में। फैंस इस पोस्ट पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोग चाहत को ट्रोल कर रहे हैं तो वहीं उनके फैंस एक्ट्रेस का बचाव कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अर्चना वशिष्ठ author
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited