Bigg Boss 18: सरेआम चाहत का तमाशा बनाने के लिए मेकर्स ने दिया इस हसीना को न्योता, एक्ट्रेस ने दिखाया ठेंगा

Bigg Boss 18 Makers Approached Aalisha Parveen To Reveals Chahat Pandey Past: 'बिग बॉस 18' में इन दिनों चाहत पांडे का पास्ट काफी चर्चा में बना हुआ है। उनके सीक्रेट बॉयफ्रेंड के बारे में बताने के लिए मेकर्स ने उनकी एक को-स्टार को भी अप्रोच किया था, लेकिन बाद में उनके हाथ ठेंगा ही लगा।

'बिग बॉस 18' में चाहत पांडे की जिंदगी का चिट्ठा खोलने के लिए मेकर्स ने किया इस हसीना को अप्रोच

Bigg Boss 18 Makers Approached Aalisha Parveen To Reveals Chahat Pandey Past: 'बिग बॉस 18' में सभी कंटेस्टेंट्स अपनी-अपनी गेम के लिए खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। लेकिन चाहत पांडे की गेम से ज्यादा उनकी निजी जिंदगी चर्चा में बनी हुई है। चाहत पांडे की मम्मी के दावे के बाद मेकर्स ने सरेआम एक्ट्रेस की एक फोटो पेश की थी, जिसमें वह एनिवर्सरी केक के साथ नजर आईं। लेकिन 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) के मेकर्स यहीं तक नहीं रुके। उन्होंने चाहत पांडे के सीक्रेट बॉयफ्रेंड की जानकारी साझा करने और निजी जिंदगी से जुड़ी चीजें बताने के लिए एक एक्ट्रेस को अप्रोच किया था। लेकिन खास बात तो यह है कि मेकर्स को अंत में ठेंगा ही हासिल हुआ।

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) के मेकर्स द्वारा जिस एक्ट्रेस को न्योता दिया गया, वो कोई और नहीं बल्कि 'इश्क में मरजावां' की अलीशा पंवार (Aalisha Panwar) हैं। लेकिन अलीशा पंवार ने मेकर्स के उस ऑफर को बगैर वक्त लगाए ही ठुकरा दिया। बता दें कि अलीशा पंवार ने चाहत पांडे के साथ 'नथ: कृष्णा और गौरी की कहानी' में काम किया था। इस बात की पुष्टि भी अलीशा पंवार ने की है कि मेकर्स ने उन्हें न्योता दिया था। अलीशा पंवार ने इस सिलसिले में कहा, "हां मुझे बिग बॉस की टीम द्वारा बुलाया गया था। मुझे घर में थोड़े वक्त के लिए चाहते थे और चाहत की निजी जिंदगी पर मेरे विचार सबके सामने लाना चाहते थे कि वो सेट पर कैसी थी। मुझे उनकी जिंदगी के बारे में काफी कुछ पता है। लेकिन मैंने वो ऑफर ठुकरा दिया और कमेंट न करना बेहतर समझा, क्योंकि करियर में मेरे कुछ उसूल हैं।"

अलीशा पंवार (Aalisha Panwar) यहीं पर नहीं रुकीं। उन्होंने 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) के सिलसिले में बात करते हुए आगे कहा, "मैं कभी एक औरत को नीचा नहीं दिकाऊंगी। मैं किसी लड़की के चरित्र पर कमेंट नहीं करूंगी, जो उसकी छवि को नुकसान पहुंचाए। मुझे मालूम है कि सलमान खान के साथ स्टेज पर होने का अवसर बहुत बड़ा है, लेकिन मैं अपने उसूलों की पक्की हूं। और 2025 में मेरी जिंदगी में ध्यान देने के लिए मेरे पास बहुत कुछ है।"

End Of Feed