Bigg Boss 18 के सेट पर बैन हुई ये अहम चीज, कंटेस्टेंट से लेकर क्रू मेंबर्स पर लगा दी गई बड़ी पाबंदी
Bigg Boss 18 Makers imposes BAN on use of Plastic Bottles: बिग बॉस 18 के सेट से बड़ी खबर सामने आ रही है कि मेकर्स ने घर में कैद सभी कन्टेस्टन्ट और क्रू मेंबर्स पर सख्ती के साथ एक चीज को बैन करते हुए कड़ी पाबंदी लगा दी है। आइए पूरी रिपोर्ट देखते हैं।
Bigg Boss 18 Makers imposes BAN on use of Plastic Bottles
Bigg Boss 18 Makers imposes BAN on use of Plastic Bottles: सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस 18 पहले एपिसोड से चर्चा का विsaषय बना हुआ है। शो को कलर्स टीवी पर शुरू हुए 40 दिन से ज्यादा गुजर चुके हैं। हालांकि इसके बावजूद यह शो टीआरपी लिस्ट से बाहर है और फैंस को बोर कर रहा है। इस बीच खबर आ रही है कि मेकर्स द्वारा बिग बॉस के सेट पर एक अहम चीज को बैन कर दिया गया है। बिग बॉस के मेकर्स ने घर में कैद सभी कन्टेस्टन्ट और क्रू मेंबर्स पर सख्ती के साथ ये कड़ी पाबंदी लगाई है। आइए पूरी रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।
बिग बॉस से जुड़ी इन्साइड खबरें देने वाले एक एक्स यूजर ने पोस्ट करते हुए बताया की 'बिग बॉस 18 के सेट पर प्लास्टिक के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया गया है। अब से बिग बॉस के सेट पर प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। बिग बॉस के घर में चाहे कंटेस्टेंट को या क्रू मेंबर्स कोई भी किसी भी तरीके से प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करेगा। बिग बॉस 18 के घर में मौजूद कंटेस्टेंट और सभी 800 क्रू मेंबर्स अब से सिंगल प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करेंगे।
बताते चलें की बिग बॉस के मेकर्स ने 7, 50,000 बोतलों को स्टील की बोतलों से रिप्लेस कर दिया है। जिसके बाद अब सभी सेट पर और घर में स्टील की बोतलों का इस्तेमाल करते नजर आएंगे। बिग बॉस के मेकर्स द्वारा उठाया गया ये कदम पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अच्छा और महत्वपूर्ण योगदान है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited