Bigg Boss 18: श्रुतिका ने खोली अविनाश के गेम की पोल तो बचाव में कूद पड़े बिग बॉस, लोग बोले- घटियापन की हद है

Bigg Boss 18 Makers Troll For Interrupting Shrutika Arjun: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में श्रुतिका अर्जुन ने बीते दिन अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना के गेम प्लान की पोल खोलने की कोशिश की। लेकिन उसी बीच बिग बॉस ने बीच में कूदकर उनका मुंह बंद कराना चाहा। लेकिन अब इस बात पर मेकर्स बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं।

'बिग बॉस 18' में श्रुतिका अर्जुन ने खोली अविनाश के गेम की पोल

'बिग बॉस 18' में श्रुतिका अर्जुन ने खोली अविनाश के गेम की पोल

Bigg Boss 18 Makers Troll For Interrupting Shrutika Arjun: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में आगे निकलने के लिए कंटेस्टेंट्स एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। कई कंटेस्टेंट्स ने तो गेम की खातिर अपनी दोस्ती को भी दांव पर लगा दिया है। इस सप्ताह नॉमिनेशन टास्क में विवियन डीसेना ने भी ऐलान कर दिया कि शिल्पा शिरोडकर से अब उनका कोई लेना-देना नहीं है और उन्होंने एक्ट्रेस को नॉमिनेट कर दिया। वहीं इससे पिछले सप्ताह में अविनाश मिश्रा ने विवियन डीसेना को नॉमिनेट कर गेम का रुख बदल दिया था। 'बिग बॉस 18' में अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) और विवियन डीसेना की गेम की रणनीति को लेकर बीते दिन श्रुतिका अर्जुन ने उनकी पोल खोलने की कोशिश की। लेकिन तभी बिग बॉस बीच में कूद पड़े और श्रुतिका अर्जुन पर तंज कसने लगे।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा को गद्दी से हटाकर टाइम गॉड बनी ये हसीना, मुंह ताकते रह गए विवियन और ईशा सिं

श्रुतिका अर्जुन (Shrutika Arjun) ने 'बिग बॉस 18' में अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) और विवियन डीसेना को आड़े हाथों लेते हुए कहा, "'बिग बॉस 18' में दिखाया गया कि अविनाश मिश्रा बार-बार श्रुतिका अर्जुन को नेताजी कह रहे थे। इसपर श्रुतिका ने कहा, "नेताजी बोल-बोलकर नेता जी का काम खुद के ग्रुप के लिए कर रहा है ये बंदा। अब ये बंदा ड्रामा कर रहा है। पहले विवियन डीसेना के साथ। विवियन तो घूम गया, पहले तो उसे नॉमिनेट करना। फिर उसके मुंह में नॉमिनेशन का नाम डालना। फिर उसके यहां से शिल्पा मैम को नॉमिनेट करना। उसे कमजोर खिलाड़ी बना देना, उसपर जो मुद्दा जा रहा है, उसे काट देना।"

श्रुतिका अर्जुन (Shrutika Arjun) की इन बातों पर बिग बॉस उन्हें बीच में टोक देते हैं और कहते हैं कि सच में ये घर बहुत कंफ्यूजिंग है। इस घर के रिश्ते भी कंफ्यूजिंग है। लेकिन हमें कठिनाई का स्तर बढ़ाना था तो हमने श्रुतिका अर्जुन को चुना।" लेकिन बिग बॉस का श्रुतिका अर्जुन को बीच में टोकना दर्शकों को बिल्कुल अच्छा नहीं लगा। एक यूजर ने लिखा, "श्रुतिका अर्जुन ने विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा के गेम की पोल खोल दी। लेकिन उनके पसंदीदा पर उंगली उठी तो बिग बॉस अपने लाडलों को बचाने आ गए।" दूसरे यूजर ने लिखा, "बिग बॉस को आखिर दिक्कत क्या है, जो बार-बार श्रुतिका अर्जुन को बीच में टोक रहे हैं। वो भी इसलिए, क्योंकि उन्होंने शो के पसंदीदा की आलोचना की। बहुत ही शर्मनाक और घटिया था।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited