Bigg Boss 18 में आते ही मुनव्वर फारुकी ने उड़ाया रजत दलाल का मजाक, करण वीर मेहरा के तलाक पर भी ली चुटकी
Bigg Boss 18 New Year Episode: सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' का लेटेस्ट प्रोमो रिलीज हुआ है जिसमें मुनव्वर फारुकी कंटेस्टेंट को रोस्ट करते हुए नजर आए। इस बार मुनव्वर ने रजत दलाल और करण वीर मेहरा को रोस्ट कर अपना निशाना बनाया। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में देखिए मजेदार प्रोमो की एक झलक।
Bigg Boss 18 New Year Episode
Bigg Boss 18 New Year Episode: कलर्स टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्सियल शो 'बिग बॉस 18' लोगों का ध्यान खींचने में कोई मौका नहीं छोड़ रहा है। टीआरपी में डूबने के बावजूद भी मेकर्स शो में ट्विस्ट और टर्न्स लाने से बाज नहीं आ रहे हैं। साल 2024 खत्म होने वाला है ऐसे में बिग बॉस 18 के घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स के लिए मेकर्स ने 'न्यू ईयर' पार्टी प्लान की है। इस बीच सोशल मीडिया पर मेकर्स ने एक प्रोमो जारी किया है जिसमें बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी ने एंट्री ली है। घर में पैर रखते ही मुनव्वर ने रजत दलाल और करण वीर मेहरा को जमकर रोस्ट किया।
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के लेटेस्ट प्रोमो के शुरुआत में देखने को मिला कि घरवालों के साथ 'न्यू ईयर' मनाने मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) आएं हैं। मुनव्वर रोस्ट करते हुए रजत दलाल (Rajat Dalal) का मजाक बनाते हैं। स्टैंडअप कॉमेडियन कहते हैं कि रजत भाई जितना आपको यू टर्न बोले ये बच्चे हैं, इन्होंने अभी तक आपकी ड्राइविंग नहीं देखी है। आगे बढ़ते हुए करण वीर मेहरा की तटांग खींचते हुए कहते हैं कि करण भाई नॉर्थ ईस्ट इंडिया में एक स्टेट है अरुणाचल नहीं ससुराल। भारत के हर स्टेट उसी नाम से कहे जाएंगे करण का ससुराल नंबर 1, 2 और 3।
बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर की बात सुनते ही करण तेज-तेज हँसते हुए कहते हैं कि जन्मदिन की तरह शादियां मना रहा हूं। जानकारी के लिए बता दें कि करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) की अब तक दो शादियां टूट चुकी हैं। अब घर में करण का नैन मटका चुम दरांग संग चल रहा है। अपनी रोस्ट स्किल के साथ मुनव्वर ने घरवालों की जमकर टांग खिंचाई की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें
'उस लंगड़े ने हमारी मां-बहन का रेप किया' तैमूर का नाम रखने पर सैफ-करीना को कुमार विश्वास ने बताया गुनहगार, पूछा- अब वो हीरो बनेगा?
Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri: बॉलीवुड नहीं साउथ की इस हसीना संग ऑनस्क्रीन रोमांस करेंगे Kartik Aaryan, जानिए नाम
गोविंदा को काम के बदले नहीं मिलते पैसे, पत्नी सुनीता आहूजा ने बताया फ्री में इवेंट कर देते हैं एक्टर
Bigg Boss 18: चुम दरांग की मम्मा के सामने रजत की मम्मी ने खोली बाथरूम सीन की पोल, जमकर की करण की टांग खिंचाई
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में अब कभी नहीं होगी 'दया बेन' की वापसी, सुना रह जाएगा पूरा गोकुलधाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited